नई दिल्ली। जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर एक शख्स ने जानलेवा हमला किया है। कन्हैया ने अपनी एक ट्वीटर पोस्ट से इस बात की जानकारी दी है। कन्हैया ने ट्वीट में लिखा कि हवाई सफर के दौरान एयरक्राफ्ट में बैठे एक शख्स ने गला दबाकर मेरी हत्या करने की कोशिश की है।
जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया ने अपने एक अन्य ट्वीट में इस बात का खुलासा किया कि इस घटना के बाद जेट एयरवेज के स्टाफ ने हमला करने वाले शख्स पर किसी तरह की कार्रवाई करने से पूरी तरह से मना कर दिया है। जेएनयू के छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने मुंबई के तिलक नगर में एक कार्यक्रम में नरेन्द्र मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए इसे ‘सेल्फी और जुमलों’ की सरकार करार दिया। कन्हैया ने शैक्षणिक संस्थानों में जाति आधारित पूर्वाग्रह रोकने के लिए एक कानून बनाने की मांग की है। छात्र नेता ने केन्द्र की राजग सरकार और इसकी परियोजनाओं पर भी निशाना साधा।
कन्हैया कुमार ने कहा कि मोदी सरकार केवल मेक इन इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया जैसे जुमले बना रही है। मेक इन इंडिया वास्तव में फेक इन इंडिया होना चाहिए। यह सेल्फी और जुमलों की सरकार बन गई है। वास्तविकता यह है कि इसमें केवल बड़े-बड़े वादे हैं जिसके जरिए सरकार जनता को बेवकूफ बना रही है और जमीन पर कुछ भी सकारात्मक दिखाई नहीं दे रहा है।
हमला करने वाला गिरफ्तार, पूछताछ जारी
मुंबई के डोमेस्टिक हवाईअड्डे पर सफर के दौरान जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार के ऊपर हमला करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। हवाई सफर के दौरान एयरक्राफ्ट में बैठे एक शख्स पर ट्विटर के माध्यम से कन्हैया ने गला दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। कन्हैया पर हमला मुबई में जेट एयरवेज की फ्लाइट पर चढ़ते वक्त हुआ जब वह रविवार सुबह दस बजे मुबंई से पुणे जा रहे थे। अचानक फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक यात्री ने कन्हैया की गर्दन दबाने की कोशिश की। हमले के बाद कन्हैया भी उस फ्लाइट से उतर गए।
पुलिस ने हमला करने वाले शख्स मानस डेका नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। मानस टीसीएस कंपनी में काम करता है, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का प्रबल समर्थक है।
पुलिस मानस से हमला करने के कारणों का पता लगा रही है। इस संबंध में जेट एयरवेज ने भी एक बयान जारी करते हुए कहा कि पुणे के लिए उड़ान भरने वाले विमान को यात्रियों के सुरक्षा हितों को ध्यान में रखते हुए मुंबई हवाई अड्डे से परिचालन शुरु किया गया था। बयान में कहा गया कि हमारे लिए हमेशा हमारे यात्रियों और चालक दल की सहायता एवं सुरक्षा प्रमुख महत्व होता है।