बठिंडा। केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने ऑपरेशन ब्लू स्टार की फाइलों को सार्वजनिक करने की मांग कर मुद्दे को फिर से हवा दी है।
उन्होंने बठिंडा के गांव दिओण में एक समागम के दौरान कहा कि 1984 के सिख विरोधी दंगों के लिए कांग्रेस पूरी तरह से जिम्मेदार थी। इसमें कांग्रेसी नेता सज्जन कुमार और जगदीश टाइटलर के खिलाफ दबाए गए सबूतों को सामने लाया जाएगा ताकि उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा सके।
वहीं श्री दरबार साहिब व अकाल तख्त में सैनिक कार्रवाई को लेकर भी उस समय की कांग्रेस सरकार की भूमिका को लेकर सच सामने आना चाहिए। सरकार को इन फाइलों को सार्वजनिक करना चाहिए ताकि लोगों को पता चल सके कि किसने हमला करने के आदेश दिए थे।
विधानसभा चुनाव से पहले एकाएक फिर से दिल्ली दंगों व दरबार साहिब में हमले के मुद्दों को फिर से उठाने पर सांसद ने कहा कि वह इन मुद्दों पर हमेशा से ही कड़ी कार्रवाई की मांग करते रहे हैं व किसी भी तरह से इसमें सियासी लाभ हासिल करने की कोशिश नहीं है।
उन्होंने कहा कि पंजाब में आर्थिक संकट की बात करने वाली कांग्रेस लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से बठिंडा जिले की पंचायतों व जिला परिषद को सम्मानित करने पर बधाई दी।
इस मौके पर पूर्व लोकसभा मैंबर परमजीत कौर गुलशन, डीसी डॉ. बसंत गर्ग, एडीसी विकास शेना अग्रवाल व प्रेस सेक्रेटरी डॉ. ओमप्रकाश शर्मा हाजिर रहे।