जोधपुर/जयपुर। अपने ही गुरुकुल की नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में करीब ढाई साल से जोधपुर जेल में बंद आसाराम बीमार हो गए है। इस कारण सोमवार को उन्हें कोर्ट में पेश नहीं किया जा सका। तीन दिन बाद 28 अप्रेल को आसाराम का जन्मदिन भी है।
जेल प्रशासन के अनुसार दो दिन पूर्व आसाराम ने एक पांव में बहुत तेज दर्द होने के बारे में बताया था। तेज दर्द के कारण उनके लिए एक कदम भी चलना दूभर हो गया। उन्हें स्थानीय स्तर पर दवा दी गई लेकिन इससे कोई लाभ नहीं हुआ।
लगातार दर्द बढ़ने के कारण सोमवार को एक चिकित्सक को जेल में बुलवा कर उनके स्वास्थ्य की जांच कराई गई। चिकित्सक ने उन्हें सायटिका का दर्द बताते हुए करीब पांच दिन आराम करने की सलाह दी है।
जेल प्रशासन का कहना है कि आसाराम को यह बीमारी काफी समय से है लेकिन इतने दिन दर्द नहीं हो रहा था। इस कारण आसाराम अपनी बैरक में दिनभर आराम कर रहे है। ऐसे में उन्हें आज कोर्ट में पेश नहीं किया जा सका।
जेल में ही मनेगा तीसरा जन्मदिन
आसाराम का जन्मदिन 28 अप्रेल को है। उनके जन्मदिन पर समर्थक शहर में कई आयोजन कर रहे है। ढाई साल से जोधपुर जेल में बंद आसाराम का यह लगातार तीसरा जन्मदिन जेल में होगा। आसाराम पर गुरुकुल में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाया था।