नाथद्वारा। नगर पालिका आयुक्त तनुजा सोलंकी को सोमवार को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की भीलवाड़ा टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। यह राशि जमीन की लीज राशि जमा करने की एवज में ली गई थी।
सूत्रों के अनुसार एसीबी भीलवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता के नेतृत्व में दल ने दोपहर 12 बजे यह कार्रवाई की। प्रकरण की कागजी कार्यवाही जारी है।
बताया गया कि नाथद्वारा के सुखाडिय़ा नगर निवासी हरीशचन्द्र सोनी के अपने भूखण्ड की लीज राशि एक लाख 90 हजार जमा करने के बदले में आयुक्त द्वारा दस प्रतिशत राशि बतौर घूस मांगी गई थी।
हल्दीघाटी में बन गए अवैध होटल, सोता रहा ASI
सोनी ने लीज राशि का चेक बनाकर पालिका आयुक्त को जमा करवा दिया था। रिश्वत की राशि 19 हजार रुपए मांगने की गत गुरुवार को शिकायत एसीबी को की गई। ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन करते हुए योजना बनाई।
ट्रक ने उसे पीछे से मारी टक्कर, धड़ पर फिर गया पहिया
सोमवार को आयुक्त ने प्रार्थी को दफ्तर बुलाया। तय योजना के तहत केमिकल लगे 15 हजार रुपए आयुक्त सोलंकी को ज्योंही फरियादी ने दिएए एसीबी के दल ने आकर उन्हें धर लिया। बताया गया कि प्रार्थी की जमीनों से जुड़ी दो-तीन और फाइलें लम्बित पड़ी हैं।