अजमेर। अजमेर डेयरी विपणन व्यवस्था में सुधार के लिए आगामी 11 मई से छाछ की दरों में कमी करेगी। यह निर्णय हाल ही संचालक मण्डल की बैठक में लिया गया।
डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने पत्रकारों को जानकारी दी कि वर्तमान में नमकीन, छाछ की कीमत चालीस रुपए से घटाकर 32 रुपए प्रति लीटर एवं पांच हजार लीटर की दर से भुगतान लिया जाएगा।
इसी प्रकार सादा छाछ अब 22 रुपए प्रति लीटर में मिलेगी एवं बल्क में पांच हजार लीटर का इससे अधिक छाछ लेने पर बीस रुपए लीटर विक्रय की जाएगी।
डेयरी अध्यक्ष ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पशुपालकों को राज्य से बाहर कार्यशाला में ले जाया जाएगा। इस वर्ष 600 पशुपालकों का प्रतिनिधि दल 16 से 18 फरवरी 2017 तक मुम्बई में आईडीए द्वारा आयोजित कार्यशाला में भाग लेंगे।
इसमें 50 प्रतिशत व्यय अजमेर डेयरी देता है । शेष 25 प्रतिशत ग्राम समितियों एवं 25 प्रतिशत पशुपालकों द्वारा वहन किया जाता है।
डेयरी अध्यक्ष ने बताया कि डेयरी में दुग्ध विपणन को अधिक सुदृढ़ करने के लिए आगामी 29 अप्रेल को जवाहर रंगमंच में बूथ एजेन्टों का प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा।
डेयरी अध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान में कार्यरत कार्मिक की अधिवार्षिकी आयु 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष करने का भी निर्णय लिया गया है।