Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ममता ने बहुमत का किया दावा, कांग्रेस-माकपा गठबंधन का 200 सीटें जीतने का दावा - Sabguru News
Home Headlines ममता ने बहुमत का किया दावा, कांग्रेस-माकपा गठबंधन का 200 सीटें जीतने का दावा

ममता ने बहुमत का किया दावा, कांग्रेस-माकपा गठबंधन का 200 सीटें जीतने का दावा

0
ममता ने बहुमत का किया दावा, कांग्रेस-माकपा गठबंधन का 200 सीटें जीतने का दावा
mamata banerjee claims majority, Congress-CPI alliance confident of winning 200 seats
mamata banerjee claims majority, Congress-CPI alliance confident of winning 200 seats
mamata banerjee claims majority, Congress-CPI alliance confident of winning 200 seats

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में छह चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव में दो चरण शेष रहने से पहले ही तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने सोमवार को दावा किया कि उनकी पार्टी बहुमत के आंकड़े तक पहुंच चुकी है जबकि माकपा सचिव सूर्यकांत मिश्रा ने दावा किया कि माकपा-कांग्रेस गठबंधन 200 सीटें हासिल करेगा।

ममता बनर्जी ने यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज चुनाव का चौथा चरण संपन्न हुआ। यदि मैं राजनीति समझती हूं तो चुनाव के इस चरण के बाद हम पहले ही बहुमत का आंकड़ा हासिल कर चुके हैं जो नई सरकार बनाने के लिए जरूरी है। नतीजे घोषित होने के बाद आप उसे चेक कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले पांच सालों में कई विकास परियोजनाएं चलाई हैं और बंगाल को अनुकूल औद्योगिक स्थल के रूप में बदला है।

उधर, चुनाव में कांग्रेस-वाम गठबंधन को सफलता मिलने का विश्वास प्रकट करते हुए मिश्रा ने दावा किया कि मतदान के तीन चरणों के बाद हमने कहा कि हम निश्चित ही 100 से अधिक सीटें जीतेंगे लेकिन आज के मतदान के बाद हमारा लक्ष्य 200 सीटोंं के लिए है।

और लोगों का गठबंधन उस ओर बढ़ रहा है। ममता के ही दल के मुकुल राय ने भी दावा किया कि तृणमूल आज के मतदान के बाद बहुमत के आंकड़े तक पहुंच गई है।

उधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने दावा किया कि 19 मई को नतीजे घोषित होने के बाद तृणमूल कांग्रेस का सफाया हो जाएगा। आज तक 216 सीटों पर विधानसभा चुनाव हो चुके है। बाकी 78 सीटों पर 30 अप्रेल और पांच मई को मतदान है।