चंडीगढ़। पंजाब पुलिस में बंपर नौकरियां निकली हैं। कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टरों की भर्ती के लिए लगभग 6435 पद भरे जाने हैं। इसके लिए विभाग ने एक सूचना जारी कर दी है। जल्द ही आवेदन की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी।
पद नाम : कांस्टेबल
कुल पद- 6,000
महिला : 2000 कुल पद।
पुरूष : 4000 कुल पद।
शैक्षणिक योग्यता : कांस्टेवल के लिए12वीं पास।
पद नाम : सब-इंस्पेक्टर
कुल पद- 435
महिला- पुरूष दोनों के लिए।
शैक्षणिक योग्यता : सब-इंस्पेक्टर के लिए बीए पास होना जरूरी है। (ग्रेजुएट)
जिले बार पुरुष कांस्टेबल भर्ती के लिए पदों की संख्या इस प्रकार है
होशियारपुर- 182, जालंधर- 182, अमृतसर- 180, बरनाला-180, बठिंडा- 184, फरीजकोट-182, फतेहगढ़ साहिब- 182,- फजिलिका- 182, फिरोजपुर- 182, गुरदासपुर- 182, लुधियाना-180, कपूरथला-182, मनसा-182, मोगा-182, साहिबजादा अजीत सिंह नगर-182, रूपनगर-182, श्री मुक्तसर साहिब- 182, शहीद भगत सिंह नगर- 181, संगरूर- 185, पटियाला- 172, पठानकोट- 190, तरनतारन- 182।
हाइट: 5.7 इंच
आयु सीमा-18 से 25 साल (ओबीसी और एससी के लिए 5 साल छूट)
यहां करें एप्लाई: Punjabpolice.nic.in (मई के पहले सप्ताह तक ओपन होगी यह वेबसाइड)