कराची। बजरंगी भाईजान के निर्देशक कबीर खान को बुधवार को कराची हवाईअड्डे पर उस वक्त विकट स्थिति का सामना करना पड़ा जब प्रदर्शनकारियों ने ‘फैंटम’ में पाकिस्तान की गलत छवि पेश करने के लिए उन्हें घेर लिया।
43 वर्षीय निर्देशक एक मार्केटिंग सेमीनार में भाग लेने के लिए कराची आए थे। लाहौर जाने के लिए कबीर कार से कराची के कायद-ए-आजम हवाईअड्डे पहुंचे और वहीं उन्हें प्रदर्शनकारियों का सामना करना पड़ा। निर्देशक को वहां काले शलवार-कमीज पहने लोगों ने जूते भी दिखाए।
कबीर खान के प्रस्थान लाउंज की ओर बढऩे के दौरान उन्हें निशाना बनाकर गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ और भारत विरोधी नारे भी लगाए। उन्होंने कबीर से सवाल किया कि वह पाकिस्तान में रॉ की गतिविधियों के संबंध में फिल्में क्यों नहीं बनाते हैं।
कबीर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और लाउंज की ओर चले गए।
मजे की बात यह है कि कबीर की ही फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने पिछले वर्ष पाकिस्तान में अच्छा व्यवसाय किया था और भारत-पाकिस्तान संबंधों को बढ़ावा देने के लिए सभी ने उसकी खूब तारीफ भी की थी।
कबीर ने बाद में ट्वीट किया कि दोनों पक्षों की मीडिया को संबोधित.. मोबाइल फोन कैमरा हाथ में लिए चीख-चिल्ला रहे 12 पागल लोग खबर नहीं हैं। कृपया उन्हें कोई तवज्जो ना दें, जो वो चाहते हैं। नजरअंदाज करें।