वेनेजुएला। वेनेजुएला में बिजली संकट इतना गहरा गया है कि यहां की सरकार को अपने सरकारी कर्मचारियों को मजबूरन छुट्टियां देनी पड़ रही हैं।
सरकार ने छुट्टियों में परिवर्तन करते हुए सप्ताह में सिर्फ दो दिन काम करने के निर्देश दिए हैं। माना जा रहा है कि वेनेजुएला सरकार ने यह फैसला बिजली को बचाने के लिए लिया है।
इस समय वेनेजुएला भीषण सूखे की चपेट में है और बांधों का जल स्तर न्यूनतम स्तर पर आ गया है और उपर से इस बिजली ने सरकार को इतना तगड़ा झटका दिया कि अब सरकार ने मजबूरन यह निर्णय लेना पड़ रहा है।
वेनेजुएला के वाइज प्रेसिटेंड अरिस्टोबुलो ने घोषणा की है कि सरकारी कर्मियों को हफ्ते में सिर्फ सोमवार और मंगलवार को ऑफिस आने की जरूरत है, जब तक कि उनके पास कोई बहुत जरूरी काम न हो।