रांची। रांची एयरपोर्ट और झारखंड विधानसभा को उड़ाने का धमकी भरा पत्र मिलने के बाद एयरपोर्ट और विधानसभा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सूत्रों के अनुसार रांची एयरपोर्ट के निदेशक आरआर कुमार और विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव को गिरिडीह से रवीन्द्र नामक युवक ने पत्र भेजा गया है। इस पत्र में माओवादियों का भी जिक्र है।
पत्र में रांची एयरपोर्ट सहित इस्टर्न रीजन के एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई है। पत्र में माओवादियों ने धमकी दी है कि 15 दिनों के अंदर एयरपोर्ट को खाली नहीं किया गया तो इसे हैंडग्रेनेड और डाइनामाइट सहित अन्य विस्फोटकों से उड़ा दिया जाएगा।
गिरिडीह से आये इस पत्र में रांची के साथ-साथ पटना विधानसभा और गया स्टेशन को भी उड़ाने की धमकी दी गई है। मंगलवार को यह पत्र मिला है। इसके बाद एयरपोर्ट और विधानसभा सहित अन्य स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
इसे लेकर एयरपोर्ट और सुरक्षा अधिकारियों की मीटिंग भी हुई है। बैठक के बाद 15 दिनों तक आंगतुकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा को लेकर सभी वाहनों की जांच की जा रही है।
एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। प्रथम दृष्ट्या मामला शरारती तत्व का प्रतीत होता है। यह धमकी किसी शरारती तत्व ने दी है। इस मामले में रांची पुलिस गिरिडीह पुलिस का सहयोग ले रही है। इस संबंध में डोरंडा थाने में मामला दर्ज किया गया है।