रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आयोजित हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2016 की कक्षा 10 वीं के परिणाम की घोषणा की।
गुरुवार को मंडल के सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा परिणाम की घोषणा वेबसाइट में कम्प्यूटर पर बटन दबाकर और बुकलेट प्रदर्शित कर किया।
छत्तीसगढ़ हाई स्कूल की मुख्य परीक्षा के लगभग एक माह के भीतर ही परिणाम की घोषणा की गई। हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2016 का परिणाम 55.32 प्रतिशत रहा।
बालिकाओं ने इस बार भी हाईस्कूल की परीक्षा में बाजी मारी, जिनमें 55.75 प्रतिशत बालिकाओं ने और 54.84 प्रतिशत बालकों ने परीक्षा में सफलता हासिल की।
कश्यप ने हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2016 की कक्षा 10वीं की परीक्षा में अस्थायी प्रावीण्य सूची की घोषणा की, जिनमें प्रथम स्थान महेन्द्र सिंह पटेल मेमोरियल आदर्श हायर सेकेण्डरी स्कूल नंदेली जिला रायगढ़ के छात्र हेमंत कुमार साहू ने हासिल की।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आयोजित हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2016 की कक्षा 10वीं की मुख्य परीक्षा में चार लाख 26 हजार 824 विद्यार्थी पंजीकृत हुए, जिनमें से चार लाख 21 हजार 333 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, इनमें से दो लाख 24 हजार 209 बालक और एक लाख 97 हजार 124 बालिकाएं शामिल है।
बोर्ड द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार दो लाख 32 हजार 587 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों में 49 हजार 537 विद्यार्थियों को प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।
इसी प्रकार 86 हजार 494 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से और 94 हजार 485 विद्यार्थियों को तृतीय श्रेणी और 2071 परीक्षार्थियों को पास की श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। बोर्ड ने 38 हजार 405 परीक्षार्थियों को पूरक घोषित किया गया है।
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार वर्ष 2016 में 1005 परीक्षार्थियों को खेलकूद, 440 स्काउट-गाइडर, 7 एन.सी.सी.,एक एन.एस.एस. और 453 अनुदेशक सहित कुल एक हजार 905 परीर्क्षिर्थयों को बोनस अंक का लाभ प्रदान किया गया है।
ज्ञातव्य है कि हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षावर्ष 2015 में चार लाख तीन हजार 762 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिनमें एक लाख 92 हजार 155 बालक और दो लाख 11 हजार 607 बालिकाएं थी।
इन परीक्षार्थियों में से 55.23 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए थे, जिनमें उत्तीर्ण बालिकाओं को प्रतिशत 55.36 और बालकों का प्रतिशत 55.08 था।
स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आयोजित हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2016 की कक्षा 10 वीं के परिणाम की घोषणा करते हुए कहा कि सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि परीक्षा मेें कड़ी से कड़ी मेहनत और लगन से उतरोत्तर सफलता हासिल की जा सकती है। सफलता हासिल करने के लिए मेहनत करने में कभी भी कोताही नहीं बरतनी चाहिए।
उन्होंने असफल विद्यार्थियों और उनके से आग्रह किया कि किसी भी तरह से हतास न हो और अब दुगने मेहनत से कमी को दूर करने तत्परता से मेहनत करते हुए सफलता प्राप्त करने और लक्ष्य को हासिल करने के लिए निरंतर प्रयास में जुट जाएं, जिससे सफलता हासिल हो सके। स्कूल शिक्षा मंत्री कश्यप ने कहा कि प्रथम श्रेणी के लिए एक नम्बर चुके विद्यार्थियों को बोनस अंक दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आयोजित हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2016 की कक्षा 10 वीं का परिणाम वोर्ड की वेबसाइट www.cgbse.net पर उपलब्ध है। इसके अलावा अन्य नौ वेबसाइटों (http://results.cg.nic.in, www.cgsos.in, www.jagranjosh.com, www.indiaresults.com, www.examresults.net, www.chhattisgargeducation.net, www.results.khaskhabar.com, www.chhattisgarhresult.in, sabguru.com) पर भी हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा परिणाम देखे जा सकते हैं।