सूरत। गुजरात में चल रहे पाटीदार आरक्षण आंदोलन के बीच शुक्रवार का राज्य सरकारी की ओर से बिन आरक्षित समुदायों के लिए ईसीबी के तहत 10 फीसदी आरक्षण की घोषणा करने के बाद सूरत की पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की उन्हें हार्दिक पटेल समेत जेल में बंद पाटीदार युवाओं की मुक्ति के अलावा फिलहाल कुछ भी मंजूर नहीं। उन्होंने इस घोषणा को लॉलीपॉप बताया।
सूरत पास के समन्वय धार्मिक मालविया ने बताया कि पहेल सरकार हार्दिक पटेल को मुक्त करे बाद में सरकार के प्रस्ताव और घोषणाएं मंजूर है या नहीं इसके बारे में बताया जाएगा। राज्य सरकार की शुक्रवार की इस घोषणा को लॉलीपॉप बताते हुए मालविया ने कहा कि जब तक पाटीदारों को ओबीसी में शामिल नहीं किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
उधर, हार्दिक पटेल की ओर से सरकार और पास के बीच समझौते के लिए नियुक्त किए गए मुकेश सवाणी ने सरकार के घोषणा का स्वागत किया है और इस संदर्भ में उन्होंने जेल में हार्दिक पटेल से मुलाकात कर बातचीत भी की है।
हालांकि हार्दिक की प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई है। वहीं सरकार की ओर से ईबीसी के तहत आरक्षण की घोषणा किए जाने के बाद पाटीदारों ने इसे राज्य सरकार का पाटीदारों को लॉलीपॉप कहते हुए सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल कर दिए।