Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आदिवासी वृद्धा ने हाथ मिलाकर किया सीएम रमन सिंह का स्वागत - Sabguru News
Home Breaking आदिवासी वृद्धा ने हाथ मिलाकर किया सीएम रमन सिंह का स्वागत

आदिवासी वृद्धा ने हाथ मिलाकर किया सीएम रमन सिंह का स्वागत

0
आदिवासी वृद्धा ने हाथ मिलाकर किया सीएम रमन सिंह का स्वागत
lok swaraj abhiyan : Chhattisgarh Chief Minister Raman Singh visits kondagaon
lok swaraj abhiyan : Chhattisgarh Chief Minister Raman Singh visits kondagaon
lok swaraj abhiyan : Chhattisgarh Chief Minister Raman Singh visits kondagaon

रायपुर। मुझे चावल, चना, मिट्टी का तेल आदि सब कुछ मिल रहा है, सिर्फ चाउंर वाले बाबा से मिलने की इच्छा थी, वह आज पूरी हो गई। पहाड़ियों से घिरे ग्राम बड़ेडोंगर में कुछ इन शब्दों के साथ वहां की वृद्ध आदिवासी महिला शूलमति ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और हाथ मिलाकर उनका आत्मीय स्वागत किया।

प्रदेश के नक्सल प्रभावित कोण्डागांव जिले के इस गांव में लोक सुराज अभियान के दौरान मुख्यमंत्री शुक्रवार शाम हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे। उनके आगमन के लिए शूलमति के घर के नजदीक हेलीपेड बनाया गया था, जहां कलेक्टर शिखा तिवारी सहित प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की चहल-पहल देखकर शूलमति ने उनसे पूछा कि कौन आने वाले हैं?

जब उन्हें बताया गया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री वहां आ रहे हैं, तो सहज-सरल स्वभाव की इस वृद्ध महिला ने प्रदेश के मुखिया से मिलने की इच्छा जताई। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के पहुंचते ही हेलीपेड पर शूलमति का उनसे परिचय कराया।

मुख्यमंत्री ने जब शूलमति से पूछा कि उन्हें राशन का सस्ता चावल, चना, मिट्टी का तेल मिलता है या नहीं, सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान नियमित रूप से होता है या नहीं, इस पर आदिवासी वृद्धा ने उनसे कहा- मुझे आपकी सरकार से ये सब कुछ मिल रहा है, सिर्फ आज आपसे मिलने की इच्छा थी, वह पूरी हो गई।

मुख्यमंत्री ने जब उनसे कहा कि कोई विशेष मांग तो नहीं है? इस पर शूलमति ने अपने मोहल्ले में सार्वजनिक पेयजल सुविधा के लिए एक हैण्डपम्प की मांग रखी। मुख्यमंत्री ने उनकी यह मांग सहर्ष मान ली और कलेक्टर शिखा तिवारी को इसके लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

इस मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम की अध्यक्ष लता उसेंडी सहित क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि और प्रशासन के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव विवेक ढांड, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह और प्रशासन के अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी वहां मौजूद थे।