हापुड। दिल्ली से फैजाबाद जा रही दिल्ली—फैजाबाद एक्सप्रेस ट्रेन रविवार रात हादसे सका शिकार हो गई। ट्रेन के 8 कोच बेपटरी हो गए। यह हादसा उत्तरप्रदेश कमुक्तेश्वर और ब्रजघाट स्टेशन के बीच हुआ।
ट्रेन अल्लाबख्शपुर के समीप रात करीब नौ बजे अचानक हिचकोले खाई और उसके आठ कोच पटरी से उतरकर एक तरफ झुक गए। इस हादसे में 100 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। इनमें से 50 लोगों को हापुड़, गजरौला और अमरोहा के चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया है।
किसी भी आपात स्थिति को देखते हुए मेरठ मेडिकल कॉलेज को भी अलर्ट किया गया। हादसे की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। हादसे के बाद ट्रेक से होकर गुजरने वाली 8 ट्रेनों को रद् कर दिया गया तथा 23 ट्रेनों का रुट बदल दिया गया।
ट्रेन से सफर कर रहे यात्रियों का कहना है कि इंजन और ट्रेन के शुरु के 4 कोच आगे निकल गए और फिर एकाएक पीछे के कोट पटरी से उतर कर एकतरफ झुक गए। हादसे का कारण पटरी का टूटी होना बताया जा रहा है। हालांकि रेलवे प्रशासन अभी इस बारे में कुछ भी कहने से बच रहा है।
हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल य़़ात्रियों को अस्पताल पहुंचाया। इस बीच यात्रियों की गुस्साई भी एनएच 24 पर आ गई इससे अफरातफरी का माहौल बन गया। डीएम हापुड अनिल ढींगरा और एसपी अलंकृता सिंह भी मौके पर पहुंचे तथा बसों की व्वस्था कर यात्रियों को वहां से रवाना किया।
देर रात मुरादाबाद डभ्आरएम, एडीआरएम भी पहुंचे तथा राहत ट्रेन भी मंगवा ली गई। रेलवे ने यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 05278220284 जारी किए है। दर्जनों ट्रेनें रास्ते में रोक दिए जाने से यात्री एवं उनके परिजन परेशान हो रहे हैं। वे हेल्पलाइन नंबर 1072 पर भी डायल कर दुर्घटना संबंधी जानकारी ले सकते हैं।