कराची। इंग्लैंड के पूर्व कोच पीटर मूर्स ने पाकिस्तान के मुख्य कोच का पद ठुकरा दिया है। मूर्स ने कहा कि पाक के मुख्य कोच का पद संभालने का यह सही समय नहीं है। बता दें कि पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस द्वारा मुख्य कोच पद से इस्तीफा देने के बाद अभी तक यह पद खाली है।
हालांकि मूर्स ने स्वीकार किया है कि वह कोचिंग की भूमिका के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा संपर्क किए जाने पर काफी रोमांचित थे। लेकिन वह वर्तमान में नॉटिंघमशायर के साथ अपनी भूमिका को लेकर संतुष्ट हैं।
मूर्स ने कहा कि पाकिस्तान के मुख्य कोच की भूमिका मेरे लिए काफी रोमांचक और कठिन थी लेकिन इस विषय में गहराई से सोचने के बाद मैंने पाया कि यह मेरे या मेरे परिवार के लिए सही समय है। मैं अपने बच्चों के साथ समय बिताने का आनंद ले रहा हूं और नॉटिंघमशायर के साथ अपनी भूमिका से संतुष्ट हूं।
मूर्स को एक साल पहले दूसरी बार इंग्लैंड के कोच के पद से बर्खास्त कर दिया गया था। जिसके बाद पिछले साल जून में वह नॉटिंघमशायर से जुड़े। उनके जुड़ने के बाद नॉटिंघमशायर ने लगातार 14 जीत दर्ज की है।