लंदन। अपनी आदतों की वजह से हमेशा चर्चा में रहने वाले सऊदी अरब के प्रिंस तुर्की बिन अब्दुल्लाह एक फिर चर्चा में हैं।
ब्रिटेन घूमने आए सऊदी अरब के शहजादे तुर्की बिन अब्दुल्लाह ने अपने सोने की सुपर कार लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर को लंदन के मेफेयर स्ट्रीट पर गलत तरीके से पार्क कर दिया था। जिस पर स्थानीय ट्रैफिक पुलिस ने उनकी तीन करोड़ रुपए की कार पर जुर्माना लगा दिया।
प्रिंस तुर्की बिन अब्दुल्लाह के लिए यह कोई नई बात नहीं है, वे अक्सर जुर्माना भरते रहते हैं। शहजादे तुर्की बिन अब्दुल्लाह बीते दिनों तब चर्चा में आये, जब उन्हें लंदन की सडक़ों पर अपने सोने की कारों के काफिले के साथ घूमते देखा गया था।
प्रिंस अब्दुल्लाह की गोल्डन कारों के काफिले में रॉल्स रॉयस फेंटम कूपे, मर्सिडीज, हमर और लम्बोर्गिनी एवेंटाडोर जैसे सुपर कारें शामिल हैं, जिन्हें साथ लेकर वे अक्सर सडक़ों पर दिखाई देते हैं। सोशल मीडिया पर लगातार इन गाडिय़ों की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए जाते हैं।