जोधपुर। अपने ही गुरुकुल की नाबालिग छात्रा से यौन शोषण के आरोप में जोधपुर जेल में बंद आसाराम पैर में दर्द के कारण पैदल चलने में असमर्थ हो गए हैं। उन्हें सोमवार को सुनवाई के लिए व्हील चेयर पर कोर्ट लाया गया।
आसाराम को इस हालत में देखने पर कोर्ट परिसर के अन्दर और बाहर कई समर्थक जमा हो गए जिन्हें पुलिस को बाहर खदेड़ना पड़ा। ढाई साल से जोधपुर जेल में बंद आसाराम को करीब एक माह पश्चात सोमवार को व्हील चेयर पर कोर्ट में पेश किया गया।
काफी थके नजर आ रहे आसाराम पुलिसकर्मियों की मदद से बड़ी मुश्किल से पुलिस वाहन से नीचे उतर व्हील चेयर पर बैठ सके। उन्होंने अपनी तबीयत के बारे में किसी सवाल का जवाब तक नहीं दिया।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व आसाराम ने जेल प्रशासन से अपने पांव में दर्द बढ़ने की शिकायत की। आसाराम का कहना था कि तेज दर्द के कारण उनके लिए चलना भी मुश्किल हो गया है। तब जेल प्रशासन ने बाहर से चिकित्सकों को बुलवा उनकी जांच कराई।
चिकित्सकों ने सायटिका की समस्या बताते हुए उन्हें पांच दिन आराम करने की सलाह दी। इसके बाद उन्हें आज पहली बार कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में आसाराम बड़ी मुश्किल से पुलिसकर्मियों के कंधों पर हाथ रख उनके सहारे से नीचे उतरे।
नीचे उतरते ही वे व्हील चेयर में जा बैठे। बैठने के बाद उनके चेहरे से थकान साफ नजर आ रही थी। आसाराम से उनकी तबीयत के बारे में पूछा गया लेकिन वे कुछ नहीं बोले। महज सामने देखते रहे।