सूरत। विद्यार्थी अब योग में भी पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर सकेंगे। आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा यूनानी, सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष) मंत्रालय की ओर से योग में पीएचडी करने वाले को फेलोशीप भी प्रदान की जाएगी। यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को इस संबंध में दिशा निर्देश भेज दिए हैं।
दुनिया भर में 21 जून को आंतराष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाया जाता है। साल 2015 में पहली बार इसे मनाया गया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को आंतराष्ट्रीय दिवस की तरह मनाने के लिए युएन में गुजारीश की थी।
अब योग पर पीएचडी भी की जा सकेगी। विदेश विद्यार्थी भी योग पर पीएचडी कर पाएंगे। यूजीसी ने योग में पीएचडी करने की जानकारी विद्यार्थियों तक पहुंचाने के लिए विश्वविद्यालयों को परिपत्र से आदेश दिया है साथ ही इस विषय पर पीएचडी करने की इच्छा रखने वाले विदेशी विद्यार्थियों की सूचि मांगी है। इतना ही नहीं बल्कि विश्वविद्यालय की ओर से चुने गए विद्यार्थियों को फेलोशीप दी जाएगी।