वाशिंगटन। अमरीका ने पाक्स्तिान से साफ कहा है कि अमरीका द्वारा दिए जा रहे 70 करोड़ डॉलर के आठ एफ-16 लड़ाकू विमानों को खुद अपनी रकम से ही खरीदना होगा। यह कदम तब उठाया जा रहा है अमरीकी सांसदों द्वारा भारी विरोध के बीच इस सैन्य पॉलिसी में परिवर्तन किया गया है।
यह जानकारी अमरीका के विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने देते हुए कहा कि सांसदों के विरोध के बाद अमरीका के विदेशी सैन्य विभाग के बजट का इस्तेमाल लड़ाकू विमानों को खरीदने में नहीं किया जा सकता है। सांसदों की आपत्ति के बाद हमने पाकिस्तान को स्पष्ट कह दिया है कि वह विमानों की खरीद खुद के पैसों से ही करे।
इस फैसले पर शीर्ष अमेरिकी सांसदों ने फैसले पर चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि इन विमानों का इस्तेमाल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में नहीं, बल्कि भारत के खिलाफ किया जा सकता है। उन्होंने इस संबंध में ओबामा प्रशासन से अपने फैसले की समीक्षा करने का अनुरोध किया था।