Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मुझे हराने के लिए गोविंदा ने लिया था दाऊद का सहारा : नाईक - Sabguru News
Home Breaking मुझे हराने के लिए गोविंदा ने लिया था दाऊद का सहारा : नाईक

मुझे हराने के लिए गोविंदा ने लिया था दाऊद का सहारा : नाईक

0
मुझे हराने के लिए गोविंदा ने लिया था दाऊद का सहारा : नाईक
Govinda too dawood's help to defeat me in 2004, says UP governor Ram Naik
Govinda too dawood's help to defeat me in 2004, says UP governor Ram Naik
Govinda too dawood’s help to defeat me in 2004, says UP governor Ram Naik

मुंबई। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनका संबंध अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और बिल्डर हितेंद्र ठाकुर से था और 2004 के लोकसभा चुनावों में उत्तर मुंबई से उन्हें हराने के लिए उनकी मदद ली थी।

ऐसा दावा उन्होंने अपनी किताब चरैवेती, चरैवेती (बढ़ते रहो) में किया है। इस किताब का विमोचन 25 अप्रेल को मुंबई में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों किया गया था। गोविंदा ने नाईक के आरोप का खंडन किया है।

गौरतलब है कि अपने बयानों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाले यूपी के राज्यपाल ने अपनी किताब में लिखा कि तीन बार के सांसद रहने और मुंबई के लिए काफी कुछ किए जाने के बाद वह महज 11 हजार वोट से मिली हार को नहीं पचा पा रहे थे।

उन्होंने लिखा कि गोविंदा की दाऊद और हितेंद्र ठाकुर से दोस्ती थी, जिन्होंने वोटरों को डराया था। उल्लेखनीय है कि 1999 से 2004 तक केंद्रीय मंत्री रहे नाईक ने किताब में कहा है कि उन्हें ये कहने में कोई हिचक नहीं है कि गोविंदा के दाऊद और ठाकुर से संबंध थे।

उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी ताकत का इस्तेमाल चुनाव में मेरे खिलाफ किया, जिसका परिणाम भी उन्हें मिला। वहीं, गोविंदा ने राम नाईक के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि यह जनता थी, जिसने मुझे जिताया था। मुझे तब किसी के समर्थन की जरूरत नहीं थी। ऐसे आरोप लगाकर नाईक वहां की जनता का अपमान कर रहे हैं।