Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कार्रवाई करिए, धमकाइये मत, एंटनी ने कहा सरकार से - Sabguru News
Home Breaking कार्रवाई करिए, धमकाइये मत, एंटनी ने कहा सरकार से

कार्रवाई करिए, धमकाइये मत, एंटनी ने कहा सरकार से

0
कार्रवाई करिए, धमकाइये मत, एंटनी ने कहा सरकार से
take action do not threaten : ak Antony to government on AgustaWestland chopper deal
take action do not threaten : ak Antony to government on AgustaWestland chopper deal
take action do not threaten : ak Antony to government on AgustaWestland chopper deal

नई दिल्ली। पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने बुधवार को स्वीकार किया कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर सौदे में भ्रष्टाचार हुआ किन्तु तत्कालीन संप्रग सरकार ने कोई गलत काम नहीं किया। उन्होंने सरकार से कहा कि वह कांग्रेस नेताओं को धमकाने या ब्लैकमेल किए बिना इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे।

उन्होंने राज्यसभा में अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर सौदे के बारे में हुई अल्पकालिक चर्चा में भाग लेते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती राजग सरकार ने अति विशिष्ट व्यक्तियों के लिए खरीदे जाने वाले हेलीकाप्टरों के मानकों में बदलाव किए थे।

एंटनी ने कहा कि संदेह पैदा करने का प्रयास मत करिये, आप सफल नहीं होंगे। राजनीतिकरण मत करिये, आपको पछताना पड़ेगा। यदि आपके पास सभी साक्ष्य हैं तो कठोर कार्रवाई करिये। किन्तु धमकी मत दीजिए और ब्लैकमेल मत करिये।

इस सौदे को लेकर संप्रग सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का बचाव करते हुए कहा कि यह बात बिना संदेह के साबित हुई है कि भ्रष्टाचार हुआ। यह इटली का निर्णय है। सभी कानूनी अड़चनें पूरी हो चुकी हैं, आपको कार्रवाई करनी है।

सरकार को इस मामले को सफलतापूर्वक आगे बढाने का सुझाव देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि आपको पहले पंचाट प्रक्रिया को तेज करना होगा, अब भ्रष्टाचार साबित हो चुका है तथा हमें हजारों करोड़ रूपए मुआवजे के रूप में मिल सकते हैं। उन्होंने सरकार से कहा कि वह उस कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करे जिसने धन दिया तथा उनके खिलाफ कार्रवाई करे जिसने इसे लिया, भले ही वे कोई भी हों।