मार्लो। ग्रेट ब्रिटेन ने भारतीय महिला हॉकी टीम को पांच मैचों की श्रृंखला के तीसरे मैच में 2-1 से शिकस्त दी। इस हार के साथ ही भारतीय टीम श्रृंखला भी हार गई। ग्रेट ब्रिटेन ने भारत को पहले मैच में 2-0 और दूसरे मैच में 6-0 से करारी शिकस्त दी थी।
ब्रिटेन ने मैच के 15वें मिनट में गोल कर अपना खाता खोला। इसके बाद सेकेंड क्वार्टर के पहले मिनट में मिले पेनाल्टीकार्नर को विया कुलेन ने गोल में तब्दील कर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी।
तीसरे क्वार्टर के शुरुआत में भारतीय महिलाओं ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। भारतीय टीम को मैच के 32वें मिनट में गोल करने का शानदार मौका मिला, लेकिन ब्रिटिश रक्षकों ने भारत का प्रयास सफल नहीं होने दिया।
तीसरे क्वार्टर के अंत में आखिरकार ब्रिटिश रक्षकों को भेदते हुए भारतीय टीम ने गोल कर अपना खाता खोला और स्कोर 2-1 कर दिया। मैच की समाप्ती तक यही स्कोर रहा। इस हार के साथ ही भारत पांच मैंचों की श्रृंखला में 3-0 से पिछड़ गया।