Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बीएचयू के इमरजेंसी वार्ड की एसी में विस्फोट, कई घायल - Sabguru News
Home Breaking बीएचयू के इमरजेंसी वार्ड की एसी में विस्फोट, कई घायल

बीएचयू के इमरजेंसी वार्ड की एसी में विस्फोट, कई घायल

0
बीएचयू के इमरजेंसी वार्ड की एसी में विस्फोट, कई घायल
blast in emergency ward of BHU hospital, 12 injured
blast in emergency ward of BHU hospital, 12 injured
blast in emergency ward of BHU hospital, 12 injured

वाराणसी। काशी हिन्दू वि​श्वविद्यालय के सरसुंदरलाल चिकित्सालय के इमरजेंसी वॉर्ड के एसी में विस्फोट हो गया। विस्फोट में दो रेजिडेंट डॉक्टर, कंंपाउंडर सहित कई लोग घायल हो गये हैं। ब्लास्ट इतना तेज था कि हॉस्पिटल के बाहर मौजूद लोग भी डर गए। सूचना पाकर प्रशासनिक अफसर भी पहुंच गये। घायलों को तुरंत ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार सर सुन्दर लाल चिकित्सालय के इमरजेन्सी वार्ड में शनिवार की पूर्वान्ह रोज की तरह डाक्टर मरीजों के इलाज में जुटे थे कि अचानक एसी में विस्फोट हो गया। जिसकी चपेट में आकर दो रेजिडेन्ट डाक्टर और कई मरीज घायल हो गए। वहीं तुरन्त उन्हें ट्रामा सेन्टर भेजा गया।

सूचना पाकर सुरक्षा अधिकारी और अस्पताल के अधीक्षक भी पहुंच गए। एक डाक्टर के हाथ में गम्भीर चोट आई है। वहीं इमरजेंसी में उस दौरान भर्ती दर्जनों मरीजों को तत्काल प्रभाव से नये भवन में स्थानान्तरित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि करीब तीस से ज्यादा मरीजों को इमरजेंसी में आक्सीजन की कमी के कारण वहां भेजा गया है।

डा. एस.सिंह ने बताया कि इमरजेंसी में एसी के वायर की बाईडिंग है और उसी में कहीं कम्प्रेशर क्षेत्र में विस्फोट हुआ है। इसकी जांच पुलिस विभाग से आए अधिकारीगण कर रहे है। अचानक से हुए हादसे के कारण मरीजों को शिफ्ट कर दिया गया है। आगे कोई बात न हो, इसके लिए अतिरिक्त डाक्टरों की टोली लगायी गयी है।

विश्वविद्यालय के एपीआरओ प्रो.राजेश सिंह ने बताया कि दुर्घटना कैसे हुई छानबीन चल रही है। घायलों को ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया है, उनका बेहतर इलाज हो रहा है। फिलहाल अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है।