Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
शॉर्ट की जगह लॉंग स्कर्ट पहनकर आई लडकी को स्कूल से निकाला - Sabguru News
Home Breaking शॉर्ट की जगह लॉंग स्कर्ट पहनकर आई लडकी को स्कूल से निकाला

शॉर्ट की जगह लॉंग स्कर्ट पहनकर आई लडकी को स्कूल से निकाला

0
शॉर्ट की जगह लॉंग स्कर्ट पहनकर आई लडकी को स्कूल से निकाला
french muslim girl banned from class for wearing long skirt
french muslim girl banned from class for wearing long skirt
french muslim girl banned from class for wearing long skirt

पेरिस। एक बच्ची को स्कूल से महज इसलिए निकाल दिया गया क्योंकि वह शॉर्ट स्कर्ट की जगह लॉंग स्कर्ट पहन कर आ गई थी। यह वाकया पेरिस के एक स्कूल का है। पीडित 16 साल की यह लडकी पहले कैथोलिक थी और हाल ही में मुस्लिम धर्म अपना लिया था।

इस संबंध में स्कूल की हेड टीचर का कहना है कि 16 साल की यह लडकी जब स्कूल आई तो इसकी स्कर्ट कुछ अधिक लंबी थी। यह धार्मिक प्रतीक का दिखावा है। इसे 2004 से फ्रांस के स्कूलों में बैन किया जा चुका है।

स्कूल मैनेजमेंट ने इस मामले को मीडिया में आने के बाद सुलझाने के लिए लड़की के माता-पिता को स्कूल मीटिंग के लिए बुलाया है ताकि इस मसले पर उठे विवाद को सुलझाया जा सके। फ्रांस के कुछ स्कूलों में पिछले साल भी इस तरह के कई मामले सामने आए थे।

मालूम हो कि फ्रांस के स्कूलों में अगर लड़कियां लॉंग स्कर्ट बतौर फैशन पहनती हैं तो इसके लिए पाबंदी नहीं है। जबकि अगर लंबी स्कर्ट को बतौर धार्मिक उद्देश्य पहना जाता है तो स्कूल के हेड टीचर इससे रोक सकते हैं। ऐसा कानून साल 2004 में लागू किया गया था ताकि ये संदेश जाए कि स्कूल धर्मनिरपेक्ष हैं।