Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
उत्तराखंड : शक्ति परीक्षण की कार्यवाही संपन्न, नतीजे कल - Sabguru News
Home Breaking उत्तराखंड : शक्ति परीक्षण की कार्यवाही संपन्न, नतीजे कल

उत्तराखंड : शक्ति परीक्षण की कार्यवाही संपन्न, नतीजे कल

0
उत्तराखंड : शक्ति परीक्षण की कार्यवाही संपन्न, नतीजे कल
Uttarakhand floor test : clouds of uncertainty will soon vanish, says harish rawat
Uttarakhand floor test
Uttarakhand floor test : clouds of uncertainty will soon vanish, says harish rawat

नई दिल्ली। उत्तराखंड विधानसभा में शक्ति परीक्षण की कार्यवाही पूरी हो चुकी है। विधानसभा एवं संसदीय मामलों के प्रधान सचिव की निगरानी में बहुमत परीक्षण किया गया। सुप्रीम कोर्ट बुधवार को नतीजों का ऐलान करेगा।

शक्ति परीक्षण में कांग्रेस के 9 बाग़ी विधायक वोट नहीं डाल पाए। फ्लोर टेस्ट की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई। वोटिंग और मतदान की वीडियोग्राफी को सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को सौंपा जाएगा। मामले की अगली सुनवाई 11 मई को होगी।

इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राज्य से दो घंटे के लिए राष्ट्रपति शासन हटा दिया गया था। साथ ही विधानसभा के आसपास धारा 144 लगाई गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य के अपदस्थ मुख्यमंत्री हरीश रावत को बहुमत साबित करने का पहला मौका दिया था।

वहीं फ्लोर टेस्ट से पहले अपदस्थ मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भरोसा जताया कि कांग्रेस बहुमत साबित करने में सफल रहेगी। हरीश रावत ने कहा कि बहुमत हमारे साथ है, आम लोगों की भावनाएं हमारे साथ हैं। यहां तक कि देवी-देवता भी हमारे साथ हैं।

उन्होंने कहा कि केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ सब कांग्रेस के साथ हैं। भाजपा को जो भी दावे करने है वह कर सकती है लेकिन मैं साफ कर दूं कि सब एकजुट हैं। पीडीएफ, बीएसपी यूकेडी सबका सहयोग हमें प्राप्त है। कांग्रेस नेता ने स्पष्ट किया कि भाजपा का कुछ भी दावा हो लेकिन उन्हे विश्वास है कि जीत उत्तराखंड की ही होगी।

वहीं बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने मंगलवार को फ्लोर टेस्ट से पहले ही साफ कर दिया कि उनकी पार्टी के दोनों विधायक कांग्रेस के पक्ष में ही मतदान करेंगे। भाजपा के साथ किसी प्रकार की सांठगांठ से इंकार करते हुए मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी का भाजपा के साथ कोई सौदा नहीं हुआ है। सौदेबाजी की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। हमारा समर्थन कांग्रेस के साथ है। उधर कांग्रेस विधायक रेखा आर्य विधानसभा पहुंचते ही भाजपा के खेमे के साथ दिखीं।

कांग्रेस ने किया जीत का दावा

उत्तराखंड में सियासी घमासान का आखिरकार फैसला हो ही गया। कांग्रेस ने दावा किया कि फ्लोर टेस्ट में हरीश रावत पास हो गए। सूत्रों के अनुसार रावत को 33 मत पड़े, जबकि मुख्य विपक्षी दल भाजपा को 28 मत मिले।

फ्लोर टेस्ट में स्पीकर को मतदान करने की नौबत नहीं आई। विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई और 12 बजे तक शक्ति परीक्षण का काम पूरा कर लिया गया। इसका रिजल्ट सुप्रीम कोर्ट बुधवार को जारी करेगा। कांग्रेस का दावा है कि हरीश रावत ने बहुमत साबित कर दिया है।

कांग्रेस नेताओं ने दावा किया है कि बहुमत परीक्षण में उन्होंने 33 वोटों के साथ जीत दर्ज की है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, अदालत का सम्मान करते हुए हम कहना चाहते हैं कि हम विश्वास मत जीत गए हैं।

ये लोकतंत्र की जीत है और बीजेपी की नैतिक, राजनीतिक हार है। हालांकि फ्लोर टेस्ट के परिणाम की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है। ये नतीजे 11 मई को सुप्रीम कोर्ट ने घोषित करने हैं।