बारडोली। बारडोली जिले की तहसील के इसरोली गांव से गत 5 अप्रेल को पकड़े गए अजगर ने मंगलवार सुबह फ्रेंड्स ऑफ एनिमल वेल्फर ट्रस्ट के रेसक्यू सेंटर पर करीबन 30 अंडे दिए। जिसे देखने के लिए आसपास के लोग बड़ी संख्या में पहुंच गए।
पांच दिन पहले इसरोली गांव के मनीष पटेल के खेत मे से आठ फिट लंबा अजगर पकड़ा गया था। इस अजगर वजनदार होने के साथ साथ उसका पेट भी बहुत बड़ा था। पकडऩे वाली सदस्यों ने अजगर ने कुछ खा लिया होने का सोचकर रेसक्यू सेंटर मे रखा था।
थोड़े दिन मे उसे जंगल मे छोडऩे ही वाले थे। तभी मंगलवार सुबह फ्रेंड्स ऑफ एनिमल वेल्फेर ट्रस्ट के प्रमुख अजगर को देखने के लिए गए तो अजगर ने अंडे दिए थे। जिसकी संख्या 30 के करीब बताई गई।
अजगर को अंडे के साथ देखते ही उसे ठंडक के लिए अंडे के साथ पेटी मे रखा गया है। जतिन ने बताया कि साप की सिर्फ दो ही प्रजाति किंग कोबरा और अजगर ही उनके अंडे का खुद सेवन करते हैं।
इस कारण अजगर को अंडे के साथ रखना जरूरी है। 90 दिन के बाद अंडे मे से बच्चे निकलेंगे तभी उसे जंगल मे छोड़ा जाएगा तब तक अजगर की देखभाल हमारी टीम करेगी।