Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बादल फटने से बहे 5 पर्यटकों के शव अब तक नहीं मिले - Sabguru News
Home Breaking बादल फटने से बहे 5 पर्यटकों के शव अब तक नहीं मिले

बादल फटने से बहे 5 पर्यटकों के शव अब तक नहीं मिले

0
बादल फटने से बहे 5 पर्यटकों के शव अब तक नहीं मिले
shimla : 5 tourists missing from punjab in himachal pradesh Cloudburst
shimla : 5 tourists missing from punjab in himachal pradesh Cloudburst
shimla : 5 tourists missing from punjab in himachal pradesh Cloudburst

शिमला। शिमला जिले में सुन्नी क्षेत्र की चेबड़ी पंचायत में मंगलवार शाम बादल फटने की घटना के बाद आए पानी के वेग और मलबे में 5 पर्यटक बह गए थे। पंजाब के इन पर्यटकों को तलाशने के लिए प्रशासन ने इलाके में रेस्क्यू आपरेशन तेज कर दिया है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल सकी। बचाव अभियान में खराब मौसम बाधा बन रहा है।

भारी बारिश के कारण बचाव अभियान बीती रात रोक देना पड़ा था। हालांकि सुबह बारिश थमने से बचाव टीमें फिर से लापता पर्यटकों की खोज करने में लग गई हैं और लापता पर्यटकों को खोजना उनके लिए चुनौती बना हुआ है तथा भारी बारिश से पर्यटकों के बहुत दूर बह जाने की आशंका जताई जा रही है। इस बीच स्थानीय मौसम विभाग ने इलाके में फिर से भारी बारिश की संभावना जताई है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार शाम करीब चार बजे मूसलाधार हो रही वर्षा के बीच अचानक तेज आवाज के साथ सुन्नी के घानवी इलाके में बादल फटा और पानी के वेग के साथ भारी मलबा आ गया।

ठीक उसी समय सुन्नी-लूहरी सड़क पर लोटी-मूंगणा के समीप अपने वाहन में बैठे आठ लोग इस मलबे की चपेट में आ गए। लापता लोगों में पांच पर्यटक पंजाब के निवासी बताए जाते हैं, जबकि 3 अन्य पर्यटक खुद को बचाने में कामयाब रहे और इन्हें घायल अवस्था में सुन्नी के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

सूत्रों के अनुसार ये सभी पर्यटक पंजाब के नवांशहर इलाके के रहने वाले हैं जोकि राजधानी शिमला से इस इलाके में घूमने गए थे। इस घटना से इलाके में फसल व सड़क को भी भारी क्षति पहुंची है। घटना के बाद से संचार व्यवस्था भी वहां अस्त-व्यस्त हो गई है।