Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अमरीका ने तीन सालों में डेढ हजार भारतीयों की दी शरण - Sabguru News
Home Delhi अमरीका ने तीन सालों में डेढ हजार भारतीयों की दी शरण

अमरीका ने तीन सालों में डेढ हजार भारतीयों की दी शरण

0
अमरीका ने तीन सालों में डेढ हजार भारतीयों की दी शरण

US sees surge of asylum one and half thousand Indians from India

नई दिल्ली। अमरीका ने तीन सालों में 1,516 भारतीयों को शरणार्थी का दर्जा प्रदान किया है। अमरीका की एक रिपोर्ट के अनुसार 2012 में 346, 2013 में 680 औऱ 2014 में 490 भारतीयों को अमरीका में शरणार्थी का दर्जा दिया गया है।

विदेश राज्य मंत्री जनरल डॉ वी.के सिंह ने लोकसभा में बुधवार को बताया कि 2016 में यूएस डिपार्टमेंट ऑफ़ होमलैंड सिक्योरिटी ने शरणार्थियों के लिए वार्षिक प्रवाह रिपोर्ट (2014) जारी की है। रिपोर्ट में 1,516 भारतीयों को शरणार्थियों का दर्जा देने की बात कही गई है। हालांकि रिपोर्ट में 2015 के आंकडे नहीं दिए गए हैं।

वी के सिंह ने बताया कि दो कार्यक्रमों के तहत अमरीका किसी भी व्यक्ति को शरणार्थी का दर्जा देता है। इसमें पहला अमरीका के बाहर रहने वाले व्यक्तियों और उनके रिश्तेदारों के लिए एक शरणार्थी कार्यक्रम और दूसरा अमरीका में रहने वाले लोगों और उनके परिवारों के लिए शरणार्थी कार्यक्रम शामिल है।

रिपोर्ट में 2012, 2013 और 2014 में अमरीका में रह रहे भारतीय शरर्णांथियों की संख्या की चर्चा की गई है। हालांकि अमरीकी सरकार ने किसी भी जानकारी को साझा नहीं किया है कि कितनी संख्या में भारतीयों ने शरण की मांग की और किस आधार पर उन्होंने भारतीयों को आश्रय दिया।