नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर का कहना है कि उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष पद हासिल करने के लिए बीसीसीआई का पद नहीं छोड़ा है।
खबरों के अनुसार मनोहर ने कहा कि सभी जानते हैं कि बीसीसीआई अध्यक्ष पद वैश्विक रूप से ही इतना बड़ा और मजबूत पद है, तो मैं इसे आईसीसी पद के लिए क्यों छोडूंगा? मेरे लिए बीसीसीआई छोड़ने के बाद आईसीसी का चेयरमैन बने रहना गैर संवैधानिक है इसलिए मैंने इस पद से भी इस्तीफा दिया है।
शशांक मनोहर ने मंगलवार को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था जिसके बाद मीडिया में कयास लगाए जा रहे थे कि उन्होंने आईसीसी का पूर्ण रूप से अध्यक्ष बनने के लिए इस्तीफा दिया है।