वांसदा। गुजरात के डांग जिले में मौसम के बदलने से बुधवार दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ जोरदार बरसात हुई। कई जगहों पर ओले भी गिरे। हवाओं के कारण कई स्थानों पर पेड व बिजली के खंभे भी धराशाई हो गए।
सापुतारा के कई विस्तारों में मार्ग मे ओले की चादर बिछने से पर्यटकों ने इनका पूरा लुत्फ उठाया। अच्छी बरसात के कारण वातावरण भी शीतल हो गया और लोगों को भारी गर्मी से राहत मिली है।
करीब डेढ़ घंटे तक हुई बरसात से लोगों को गर्मी से राहत मिली है लेकिन दूसरी तरफ किसानों को चिन्ता सताने लगी है। हवाओं के कारण फसलों को नुकसान की आशंका बढ गई है।
मालूम हो कि दो दिन पहले भी ओले और बरसात सापुतारा और उनाई के कई विस्तारों मे गिरी थी। बुधवार को हुई बरसात के कारण विद्युत और संचार व्यवस्था ठप हो गई।
बरसात शुरु होते ही गांवों में बिजली चली गई तो देर शाम तक नहीं आई थी। खेतों में भी पानी भर गया था। कई सड़कों पर पानी भरने से यातायात व्यवस्था भी प्राबवित