बरपेटा। निचले असम के बरपेटा जिले के पाटाचारकुची इलाके में गुरुवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर एक कार व ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरपेटा मेडिकल कालेज अस्पताल में भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह एक इयोन कार (एएस-15जी-8863) और ट्रक (एएस-19सीई-4827) में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसके चलते कार में सवार एक महिला माहेला खातून और जेहारूल इस्लाम की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि मृतक दोनों प्रेमी-प्रेमिका थे। इतना ही नहीं दोनों विवाहित हैं। जेहरुल के दो पुत्र हैं जबकि माहेला के तीन बच्चे हैं। जिले के बाघबार थाना क्षेत्र के निवासी दोनों बीते मंगलवार से घर से गायब थे। कार गुवाहाटी से बरपेटा जा रही थी, जबकि ट्रक बरपेटा से नलबाड़ी जा रहा था।
सूत्रों ने बताया कि भिड़ंत काफी जोरदार हुई थी। कार पूरी तरह से ट्रक में समा गई। जिसके चलते काफी देर तक दोनों शव और कार ट्रक के निचे फंसी रही। किरान की मदद से कार को बाहर निकाल गया। वहीं ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक व कार दोनों को अपने कब्जे में ले लिया है।