Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
‘शुद्ध पानी’ का गोरखधंधा, चिकित्सा विभाग का छापा - Sabguru News
Home Rajasthan Bharatpur ‘शुद्ध पानी’ का गोरखधंधा, चिकित्सा विभाग का छापा

‘शुद्ध पानी’ का गोरखधंधा, चिकित्सा विभाग का छापा

0
‘शुद्ध पानी’ का गोरखधंधा, चिकित्सा विभाग का छापा

medical and health department raids at RO water Purifier plants in bharatpur

भरतपुर। भरतपुर शहर में शुद्ध पानी के नाम पर बिक रहे आर.ओ.प्लाण्ट के पानी की जांच के लिए राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कई प्लान्टों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान चार आर.ओ.प्लाण्ट के पानी के सैम्पल भी विभाग ने जांच के लिए हैं। इन सैंपल को विभाग की प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिया गया।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जयपुर में दूषित पानी से बीमार होने की घटना के बाद प्रशासन में हडकम्प मच गया था। छापे की कार्रवाई को इसी से जोडकर देखा जा रहा है।

भरतपुर जिले में करीब 200 प्लाण्ट हैं जिनके द्वारा प्रतिदिन 20 लीटर वाली लगभग 10000 कैन उपभोक्ताओं को बेची जाती हैं। इस पानी की शुद्धता का कोई प्रमाण नहीं है साथ ही कई आर.ओ.प्लाण्ट में बिना लाइसेंस के उत्पादन किया जा रहा है।