भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा भोपाल स्टेशन से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को उपलब्ध कराई गई उच्च क्षमता फ्री वाई-फाई सुविधा का शुभारंभ सांसद भोपाल आलोक संजर द्वारा 16 मई को सुबह 11 बजे भोपाल स्टेशन पर किया जाएगा।
इस अवसर पर भोपाल आलोक शर्मा, विधायक विश्वास सारंग एवं विधायक आरिफ अकील तथा प्रमुख मुख्य इंजीनियर, पश्चिम मध्य रेल एवं प्रभारी मण्डल रेल प्रबंधक,भोपाल नवीन चोपड़ा भी उपस्थित रहेंगे।
भोपाल स्टेशन से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों/उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई गई उच्च क्षमता फ्री वाई-फाई की सुविधा स्मार्टफोन एवं लेपटाप पर इंटरनेट एक्सेस कर प्राप्त की जा सकती है।
रेल मंत्रालय के आधुनिकीकरण परियोजना के तहत यह सुविधा भोपाल स्टेशन पर 30 मिनट के लिये फ्री उपलब्ध रहेगी। यह सुविधा उपभोक्ता के अनुकूल है। कनेक्शन पर स्विच करने के लिए सिर्फ वाई-फाई विकल्पों को स्केन और रेल तार का चयन की आवश्यकता होगी।
यदि उपभोक्ता एक बार ब्राउजर के पोर्टल कर उपयोग कर लेता है तो उस मोबाइल नम्बर पर वन टाइम पासवर्ड opt भेज दिया जाता है और 30 मिनट तक वाई-फाई द्वारा नि:शुल्क नेट की सुविधा प्राप्त होगी। इसके बाद उपयोगकर्ता नेट का उपयोग शुल्क (चार्ज) पर कर सकेंगे।