Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
RSS chief मोहन भागवत ने किया सफाई कामगारों के साथ सामूहिक भोज - Sabguru News
Home Madhya Pradesh Anuppur RSS chief मोहन भागवत ने किया सफाई कामगारों के साथ सामूहिक भोज

RSS chief मोहन भागवत ने किया सफाई कामगारों के साथ सामूहिक भोज

0
RSS chief  मोहन भागवत ने किया सफाई कामगारों के साथ सामूहिक भोज
RSS chief mohan bhagwat breaks bread with sanitary workers at kumbh mela
RSS chief mohan bhagwat
RSS chief mohan bhagwat breaks bread with sanitary workers at kumbh mela

भोपाल। सनातन संस्कृति के सुप्रतिष्ठित धर्माचार्य व संत समाज, समाज सुधारक एवं राजनेताओं ने सफाई कामगारों के साथ शुक्रवार को सामूहिक भोज में शामिल होकर समाज को एकता और समरसता का संदेश दिया।

श्री गुरू कार्ष्णि कुम्भ मेला शिविर की ओंर से आयोजित सामूहिक भोज में सिंहस्थ मेला क्षेत्र में लगे लगभग 1200 सफाई कर्मियों ने सुरूचिपूर्ण भोजन का आनंद लिया।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत, गीता मनीषी गुरू शरणानंद महाराज, अखण्ड परमधाम के स्वामी परमात्मानन्द महाराज, परमार्थ निकेतन केन्द्र ऋषिकेश के प्रमुख स्वामी चिदानन्द, साध्वी रितम्भरा, स्वामी गोविन्ददेव गिरि व स्वामी हरिदास महाराज सहित संत समाज के कई प्रतिनिधियों ने सफाई कामगारों के साथ सामूहिक भोज किया।

साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय व स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन सहित अन्य राजनेताओं ने भी सफाई कामगारों के साथ सामूहिक भोज में हिस्सा लिया।

सुप्रसिद्ध धर्माचार्य एवं समाज-सुधारक स्वामी चिदानन्द जी महाराज व साध्वी रितंभरा तथा राजसत्ता से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भोजन परोसते देखकर सफाई कामगार सुखद अनुभूति से भर गए।

सामूहिक भोज में शामिल सभी सफाई कर्मियों को श्री गुरू कार्ष्णि शिविर की ओर से सम्मान स्वरूप उपहार भेंट किए गए। हर पुरूष सफाई कामगार को पेंट-शर्ट का जोड़ा और महिला सफाईकर्मी को साड़ी भेंट में दी गई।

सामाजिक सम्मान, सुरूचिपूर्ण भोज व उपहार पाकर सभी सफाई कामगार प्रफ्फुलित थे। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के निवासी सफाईकर्मी बाबादीन व धर्मपत्नी सवरिया अपने सम्मान से अभिभूत थे। उनका कहना था इससे हमें नई उर्जा मिली है और आत्म सम्मान भी बढ़ा है। मऊरानीपुर निवासी दंपति छोटे व माया भी गदगद होकर इस पहल की सराहना कर रहे थे।