Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दिल्ली : तीन नगर निगमों के 13 वार्डों में 45.90 फीसदी मतदान - Sabguru News
Home Breaking दिल्ली : तीन नगर निगमों के 13 वार्डों में 45.90 फीसदी मतदान

दिल्ली : तीन नगर निगमों के 13 वार्डों में 45.90 फीसदी मतदान

0
दिल्ली : तीन नगर निगमों के 13 वार्डों में 45.90 फीसदी मतदान
Delhi : 45.90 percent voting in 13 words for MCD bypoll
Delhi : 45.90 percent voting in 13 words for MCD bypoll
Delhi : 45.90 percent voting in 13 words for MCD bypoll

नई दिल्ली। दिल्ली के तीन नगर निगमों के 13 वार्डों के उपचुनाव के लिए रविवार को हुए मतदान में 45.90 फीसदी लोगों ने वोट किया। उपचुनाव के नतीजे 17 मई (मंगलवार) को घोषित किए जाएंगे।

मतदान के दौरान केंद्रों के बाहर बने काउंटर पर मतदाताओं की भारी भीड़ देखने को मिली। इन उपचुनावों से अगले साल के नगर निगम चुनाव के मद्देनज़र दिल्ली का मूड पता चलेगा।
दिल्ली की जिन विधानसभा क्षेत्रों के 13 वार्ड में ये चुनाव हो रहे हैं, वहां आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। दिल्ली की तीनों पार्टियों आप, भाजपा व कांग्रेस ने जमकर चुनाव प्रचार किया है।

2012 में दिल्ली नगर निगम के सभी 272 वार्डों पर चुनाव हुआ था, जिसके बाद 2013 से लेकर 2015 तक पार्षदों के विधायक बन जाने के कारण ये वार्ड खाली होते रहे। इसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली सरकार ने चुनाव कराने का फैसला किया।

रविवार को कमरुद्दीन नगर ( नांगलोई जाट), शालीमार बाग़ (नॉर्थ शालीमार बाग़), वज़ीरपुर (वज़ीरपुर), बल्लीमारान (बल्लीमारान), विकास नगर (विकासपुरी), नवादा (उत्तम नगर), मटियाला (मटियाला), मुनिरका (आर के पुरम), नानकपुरा (आर के पुरम), भाटी माइंस (छत्तरपुर), तेहखंड (तुगलकाबाद), खिचड़ीपुर (कोंडली), झिलमिल (शाहदरा) वार्डों में चुनाव हुए थे।