अलवर। अलवर सिटी के मनुमार्ग स्थित नरेन्द्र तिवाडी आईएएस एकेडमी के द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता से अधिक दिव्यांग विद्यार्थियों को निशुल्क पढ़ाया जाता है। इसके अलावा अन्य गरीब वर्गों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में सहयोग प्रदान किया जाता है।
यह जानकारी देते हुए नरेन्द्र तिवाड़ी आईएएस एकेडमी के डायरेक्टर नरेन्द्र तिवाडी ने बताया कि समाज के हर वर्ग को उच्च शिक्षा दिलाने में सहयोग देना तथा प्रतियोगी परिक्षाओं में गरीब व कमजोर वर्ग के छात्रों को सामाजिक सरोकार के तहत हर सम्भव सहयोग व सहायता दी जाती है।
40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग विद्यार्थियों को निशुल्क पढ़ाया जाता है तथा इसके साथ ही विधवा,परित्यागता व समान्य दिव्यांग को कोचिंग की फीस में पचास प्रतिशत तक की छूट दी जाती है।
नरेन्द्र तिवाड़ी आईएएस एकेडमी के डायरेक्टर नरेन्द्र तिवाडी ने बताया कि गत चार वर्ष पूर्व ही एकेडमी के शुभारंभ के साथ ही यह निर्णय लिया था कि सामाजिक सरोकार के तहत गरीब व कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा व प्रतियोगी परिक्षाओं में सफलता दिलाने के लिए हर सम्भव कोशिक की जाएगी जिसके तहत शुरू से ही एकेडमी ने करीबन सौ से ज्यादा ऐसे विद्यार्थी जो कि चालीस प्रतिशत से ज्यादा विकलांग थे उन्हें निशुल्क पढ़ाया गया है।
इसके अलावा गरीब व कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को पुस्तक व बैंग निशुल्क एकेडमी के द्वारा दिए गए। वहीं इनकी मदद के लिए शुल्क को भी कई हिस्सों में लेकर अप्रतक्ष रूप से सहयोग दिया जाता रहा है। इसके अतिरिक्त ऐसे वर्ग के विद्यार्थी की पढाई पर एकेडमी के द्वारा विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि ऐसे विद्यार्थियों को सुनिश्चित रूप से सफलता दिलाई जा सके।
हमारी एकेडमी का एक मात्र ध्येय अच्छी व गुणवक्ता पूर्ण शिक्षा के साथ-साथ समाज के गरीब, पिछडे व कमजोर वर्ग का उत्थान कर उनका भविष्य निर्माण करना है। आज के युग में विद्यार्थियों को पढा कर योगय व सफल बनाना एकेडमी के लिए एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। लेकिन हमारी एकेडमी इस चुनौती को एक अभियान के रूप में लेकर निरंतर कार्य कर रही है।
यही कारण है कि विद्यार्थियों का एकेडमी के प्रति विश्वास व लगाव निरंतर बना हुआ हैै। हमारी एकेडमी में हर विद्यार्थी की उसकी योगयता,रूचि,लगन,ज्ञान व अध्यन के आधार पर शिक्षा दी जाती है। उन्होंने बताया कि हमारी एकेडमी ने गत पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है जिससे विद्यार्थियों में जोश व उत्साह का संचार हुआ है।
वहीं इस बार राजस्थान पुलिस के साथ-साथ आरएएस,पटवारी,शिक्षक प्रथम व द्वितीय ग्रेड,एसएससी,रेलवे आदि की परीक्षाओं की तैयारी विद्यार्थियों के लिए कराई जा रही है। इन सभी विद्यार्थियों का साप्ताहिक ओमआर टेस्ट लिया जाता है जिसे कुशलता का विकास सुनिश्चित कर विद्यार्थी को सफलता की और अग्रसर किया जाता है।