मुंबई। शेयर बाजार ने दिन के ज्यादातर हिस्से में सुस्त रहने के बाद सेंसेक्स में करीब 300 अंकों की रिकवरी के साथ निफ्टी में करीब 90 अंकों की रिकवरी आई और अंत में सेंसेक्स 25650 के ऊपर बंद हुआ है और निफ्टी 7580 के पार जाने में कामयाब हुआ है।
गौरतलब है कि सप्ताह के पहले दिन सोमवार को कारोबार में सेंसेक्स ने 25351.62 तक गोता लगाया, जबकि निफ्टी 7772.15 तक लुढक़ गया था। लेकिन, दिन के निचले स्तरों से सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त रिकवरी देखने को मिली है।
दिन के निचले स्तरों से सेंसेक्स में करीब 300 अंकों की रिकवरी दिखी, तो निफ्टी में करीब 90 अंकों की रिकवरी आई है और अंत में सेंसेक्स 25650 के ऊपर बंद हुआ है और निफ्टी 7580 के पार जाने में कामयाब हुआ है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 167 अंक यानि करीब 0.7 फीसदी की मजबूती के साथ 25653 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 46 अंक यानि 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 7861 के स्तर पर बंद हुआ है। आज सेंसेक्स ने 25688.5 का ऊपरी स्तर छूआ, तो निफ्टी ने 7873.9 तक दस्तक दी।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी थोड़ी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी से ज्यादा बढक़र 11190 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 11125 के आसपास बंद हुआ है।
एफएमसीजी, आईटी, मेटल, ऑटो और फार्मा शेयरों में खरीदारी से बाजार में रिकवरी देखने को मिली है। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 1.6 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.5 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.8 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.5 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में करीब 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का रियल्टी इंडेक्स 1.5 फीसदी तक बढक़र बंद हुआ है।
हालांकि आज पीएसयू बैंकों की जोरदार पिटाई हुई है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 4.8 फीसदी तक गिरकर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी ने भी अच्छी रिकवरी दिखाई है। आज के कारोबार में बैंक निफ्टी 16430 तक टूटा था, लेकिन अंत में 16740 के आसपास बंद हुआ है। कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है।
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में बॉश, आईटीसी, यस बैंक, डॉ रेड्डीज, भारती इंफ्राटेल, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल और एचडीएफसी सबसे ज्यादा 3.3-1.7 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं।
हालांकि दिग्गज शेयरों में बैंक ऑफ बड़ौदा 8.25 फीसदी, एसबीआई 4.4 फीसदी, सिप्ला 1.9 फीसदी, अदानी पोट्र्स 1.5 फीसदी, आइडिया सेल्युलर 1.3 फीसदी, बीएचईएल 0.9 फीसदी और एक्सिस बैंक 0.8 फीसदी तक कमजोर होकर बंद हुए हैं।