रांची। इस बार शहनाइयों की गूंज जुलाई में महज आठ दिन सुनाई देगी। सात जुलाई से शादियों का सिलसिला शुरु होगा। यह क्रम 14 जुलाई तक चलेगा। इन आठ दिनों में शहर के धर्मशाला और होटलों में शादियों की धूम रहेगी।
ज्योतिषाचार्य पंडित रामदेव पांडेय ने बताया कि जुलाई में महज आठ दिन ही शादियां हो सकेंगी। इन आठ दिनों में 11 जुलाई का दिन शादियों के लिए विशेष रुप से शुभ है। 15 जुलाई से चतुर्मास शुरु हो जाएगा। इस वजह से 15 जुलाई से 10 नवंबर तक शुभ काम नहीं हो सकेंगे।
ऐसी मान्यता है कि चतुर्मास के दौरान भगवान विष्णु सो जाते हैं। इसलिए इस दौरान कोई शुभ काम नहीं होता। इसके बाद शादियों का सिलसिला नवंबर में शुरु होगा। दस नवंबर को देवोत्थान एकादशी के बाद 15 नवंबर से शादियों का सिलसिला शुरु होगा।
नवंबर में सात दिनों तक शादियों के शुभ मुहुर्त हैं। वहीं दिसंबर में शादियां छह दिनों तक हो सकेंगी। इस वर्ष जून से लेकर दिसंबर तक के सात महीने में केवल 21 दिन शादियों के मुहूर्त हैं।
माह शुभ मुहूर्त
जुलाई 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14
नवंबर 15, 16, 23, 24, 25, 26, 27
दिसंबर 3, 4, 8, 9, 13, 14