Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सुशील कुमार ने दिल्ली उच्च न्यायालय में लगाई याचिका - Sabguru News
Home Breaking सुशील कुमार ने दिल्ली उच्च न्यायालय में लगाई याचिका

सुशील कुमार ने दिल्ली उच्च न्यायालय में लगाई याचिका

0
सुशील कुमार ने दिल्ली उच्च न्यायालय में लगाई याचिका
sushil Kumar moves Delhi High Court seeking trial with narsingh for rio olympics 2016
sushil Kumar moves Delhi High Court seeking trial with narsingh for rio olympics 2016
sushil Kumar moves Delhi High Court seeking trial with narsingh for rio olympics 2016

नई दिल्ली। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भारतीय पहलवान सुशील कुमार ने सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय (डीएचसी) में एक याचिका दायर की है।

सुशील ने याचिका में न्यायालय से गुहार लगाई है कि देश को 74 किलोग्राम में रियो ओलंपिक का कोटा दिलाने वाले नरसिंह परचम यादव से उनका ट्रायल कराए जाए और उसमें जो जीते उसे रियो ओलंपिक के लिए भेजा जाए।

मीडिया खबरों के अनुसार दिग्गज पहलवान सुशील ने डीएचसी में याचिका दायर करते हुए नरसिंह के खिलाफ रियो ओलंपिक के लिए ट्रायल कराने की मांग की है।

बता दें कि सुशील कुमार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) से अब तक दो झटके लग चुके हैं। सबसे पहले उन्हें रियो जाने वाले पहलवानों की सूची से बाहर किया गया, जो भारतीय ओलंपिक संघ को भेजी गई थी।

इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, खेल मंत्रालय, भारतीय कुश्ती संघ, भारतीय ओलंपिक संघ को एक पत्र लिखकर ट्रायल कराने की मांग की थी जिसके बाद किसी ने भी उनके इस पत्र का जवाब नहीं दिया है।

दूसरा झटका सुशील को डब्ल्यूएफआई ने सोनीपत में लगने वाले रियो शिविर की सूची से बाहर करके दिया हालांकि डब्ल्यूएफआई ने सुशील को इस शिविर में भाग लेने के लिए खुला निमंत्रण भी दिया है।