नई दिल्ली। पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर दीपक शोधन का सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 87 वर्षीय दीपक शोधन भारत के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर थे। वह भारत के एकमात्र ऐसे क्रिकेटर थे, जिन्होंने पदार्पण मुकाबले में शतक जड़ा था।
मीडिया खबरों के अनुसार दीपक शोधन का निधन सोमवार को उनके जन्म स्थल अहमदाबाद में हुआ। वह कुछ माह से अपनी बीमारी के चलते परेशान थे। वह फेफड़े के कैंसर से जूझ रहे थे लेकिन उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हो गया।
पूर्व क्रिकेटर शोधन ने भारत के लिए तीन टेस्ट मैच खेले थे। भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के बाद हुई पहली टेस्ट सीरीज के दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पर्दापण किया था।
उन्होंने 1952-53 में पाकिस्तान के खिलाफ कोलकाता में हुए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में 102 रन बनाकर अपने पदार्पण मुकाबले में शतक ठोका था। इसके अलावा वह मध्यम गति से गेंदबाजी भी करते थे।