मुंबई। अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ को 2016 के घंटा पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का जबकि शाहरूख को ‘दिलवाले’ के लिए सबसे घटिया अभिनेता का पुरस्कार मिला। घंटा पुरस्कार गुजरे साल की सबसे खराब फिल्मों और अभिनय श्रेणियों में दिए जाने वाले पुरस्कार हैं।
सूरज बडज़ात्या निर्देशित फिल्म के लिए सोनम कपूर को सबसे घटिया अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया जबकि फिल्म के शीर्षक गीत को सबसे घटिया गाने का पुरस्कार दिया गया। फिल्म के लिए नील नितिन मुकेश को सबसे घटिया सहायक अभिनेता का पुरस्कार दिया गया।
विकास बहल को शाहिद कपूर-आलिया भट्ट अभिनीत ‘शानदार’ के लिए सबसे घटिया निर्देशक का पुरस्कार दिया गया जबकि सूरज पंचोली को ‘हीरो’ के लिए सबसे घटिया नवोदित अभिनेता का पुरस्कार दिया गया।
बिपाशा बसु को भूतहा फिल्म ‘अलोन’ में उनके दोहरे किरदार के लिए सबसे घटिया युगल और करण जौहर को ‘बॉबे वेलवेट’ में उनके किरदार के लिए सबसे घटिया कास्टिंग का पुरस्कार दिया गया।