कानपुर। ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने जा रहे आईपीएल मैच में पानी को लेकर कई बार विवाद खड़ा हो चुका है। मंगलवार को मैच से पहले एक और विवाद जुड़ गया।
यहां पर होटल लैंडमार्क प्रबंधन द्वारा कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक व फिल्म स्टार शाहरुख खान को होटल में रूम देने से मना कर दिया। होटल मैनेजमेंट ने कहा कि उनके पास अब कोई भी कमरा खाली नहीं है।
वहीं लैंडमार्क होटल ने रूम न देने पर विजय विला में रूम बुक किए जाने को लेकर होटल का दौरा केकेआर टीम के पीए द्वारा किया गया है।
दरअसल शाहरुख खान 19 मई को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात लायंस के बीच आईपीएल मैच के चलते लैंडमार्क होटल बुक कराना चाहते थे।
बताया जा रहा है शाहरुख खान को आठ कमरों की जरूरत है, पर लैंडमार्क के मैनेजर विकास मल्होत्रा ने सोमवार की रात उनके पीए को फोन पर रूम न होने की बात कहते हुए मना कर दिया।
मैनेजर का कहना है कि शाहरुख खान को आठ कमरें की जरूरत है। उनके कुछ बहुत ही खास गेस्ट मैच देखने के लिए ग्रीन पार्क आना चाहते हैं, पर होटल में एक भी रूम खाली नहीं है, सभी की बुकिंग हो चुकी है।
बता दे चलें कि इस बार कानपुर के ग्रीन पार्क में पहली बार दो आईपीएल मैच होने जा रहे हैं। इनमें 19 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात लायंस के बीच मैच खेला जाएगा, जबकि 21 मई को गुजरात लायंस व मुम्बई इंडियन्स की टीमें आमने-सामने होंगे।
इन टीमों के ठहरने के लिए पहले ही होटल लैंडमार्क बुक हो चुका है। इसके साथ-साथ फ्रेंचाइजी के सदस्यों व कई वीवीआईपी व वीआईपी लोगों के लिए भी होटल में रूम पहले ही बुक हो चुके हैं।
वहीं अभिनेता शाहरूख खान के पीए ने विजय विला होटल का दौरा किया और लगभग कमरें बुक करने की बात कही जा रही है। हालांकि की इसकी पुष्ठि उन्होंने नहीं की है।