रायपुर। लोक सुराज अभियान के कार्यक्रम में शामिल होने नारायणपुर जा रहे प्रदेश के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल उस समय बाल-बाल बचे जब हेलीकॉप्टर का एक इंजन खराब हो गया। वहीं आनन-फानन में माना विमानतल पर हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करानी पड़ी। इस घटना से हडक़ंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्रदेश के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को नारायणपुर जिले के ग्राम कोकाझार में आयोजित लोक सुराज अभियान कार्यक्रम में शामिल होना था।
अग्रवाल सुबह करीब 11 बजे पुलिस लाइन ग्राउंड हेलीपैड से शासकीय हेलीकॉप्टर से नारायणपुर के लिए रवाना हुए थे। उनके साथ निज सचिव मनोज शुक्ला और पर्यटन बोर्ड के पूर्व सदस्य आकाश विग तथा दो पायलट समेत कुल 5 लोग थे।
बताया गया है कि उंचाइयों पर हेलीकॉप्टर से गंतव्य स्थल करीब 25 मिनट की दूरी था, तभी हेलीकॉप्टर के एक इंजन में खराबी आ गई। इससे किसी अनहोनी दुर्घटना की आशंका को भांपते हुए पायलट ने अपने सूझबूझ का परिचय देकर तत्काल रायपुर माना विमानतल पर ही आपात लैडिंग कराने का निर्णय लिया।
पायलट सकुशल हेलीकॉप्टर को लैडिंग कराने में कामयाब भी रहा। इधर, हेलीकॉप्टर की आपात लैडिंग की जानकारी होते ही माना विमानतल पर फायर बिग्रेड समेत सुरक्षा व्यवस्था के लिए टीम मौजूद थीं। वहीं घटनाक्रम की जानकारी होने पर मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रियों व शुभचिंतकों ने बृजमोहन अग्रवाल को फोन कर घटना की जानकारी लेकर कुशलक्षेम पूछा।