उदयपुर। तेज गर्मी का असर आमजीवन पर ही नहीं फसलों और सब्जियों पर भी हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से अचानक तेज हुई गर्मी के कारण मण्डी में आने वाली सब्जियों की आवक एकदम से कम हो गई है और सब्जियों के दामों में 10 से 15 रुपए प्रति किलो की दर से भाव बढ़ गए है। जिस कारण से शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और मजबूरी में महंगे दामों पर सब्जियों को खरीदना पड़ रहा है।
पिछले पांच-छठ दिनों में अचानक ही गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखा दिए और गर्मी के तेज तेवर के कारण अचानक सब्जी मण्डी में सब्जियों की आवक एकदम से कम हो गई है। जैसे ही मण्डी में सब्जियों की आवक कम हुई तो सब्जियों के दामों में भी धीरे-धीरे बढ़ोतरी होना शुरू हो गई।
जानकारी के अनुसार मात्र तीन दिनों में सब्जियों के दामों में करीब 10 से 15 रूपए प्रति किलो की दर से बढ़ गए है। जानकारी के अनुसार गर्मी में एकदम से राहत देने वाला नींबू आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गया है। नींबू एकदम से 70 से 80 रूपए प्रतिकिलों पर पहुंच गया है, जिसमें भी सही नहीं मिल पा रहे है।
इसी तरह अन्य सब्जियों की बात करे तो सबकी फेवरेट सब्जी भिण्डी के भाव भी तीन दिनों में 20 रूपए प्रतिकिलों की दर से बढ़ गए है। सब्जी के भावों में एकाएक वृद्धि होने के कारण एकदम से खरीदी में भी प्रभाव पड़ा है।
किसानों की संख्या हुई कम
मण्डी की हालत यह हो गई कि अब मण्डी में किसानों का आना ही कम हो गया है। शहर और आस-पास जहां पर खेती होती है, उन क्षेत्रों में कुओं में पानी कम होने के कारण सब्जी का उत्पादन गर्मी में कम कर दिया है। इसी कारण मण्डी में किसानों की संख्या भी कम हो गई है।
मण्डी व्यापारियों के अनुसार आने वाले दिनों में सब्जियों के दामों ओर भी बढ़ोतरी होगी।
व्यापारियों ने बताया कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे सब्जियों की आवक कम होगी और भाव बढ़ते ही जाएंगे। वर्तमान में स्थानीय व्यापारी अहमदाबाद मण्डी पर निर्भर है। शहर में आने वाली अधिकांश सब्जियों की आपूर्ति अहमदाबाद मण्डी से ही हो पा रही है। बताया जा रहा है कि आगामी माह में यदि निर्धारित समय पर बारिश होने के बाद ही पुन: सब्जियों के दाम काबू में आ पाएंगे।
10 बजे बाद सुनसान मण्डी
व्यापारियों के अनुसार सुबह 10 बजे बाद तो मण्डी में ऐसे हालत है कि मानो कर्फ्यू लग गया हो। तेजगर्मी के कारण जहां पशु भी छांव में बैठे रहते है ऐसे में आम शहरवासियों का मण्डी में आना ही दूभूर हो गया है। मण्डी के सब्जी व्यापारी भी दोपहर को छांव में बैठे रहते हैं और ग्राहकों का इंतजार करते है। शाम को पांच बजे बाद पुन: मण्डी में लोग आते हैं।
कुछ ऐसे है सब्जियों के भाव
सब्जी पूर्व के भाव वर्तमान भाव
भिण्डी 40 50 से 55
लौकी 10-15 20 से 25
ग्वार 30-40 50-55
नींबू 50-60 70-80
टमाटर 20-25 30-35
टिण्डे 30-35 40-45
मिर्ची 50-60 70-80
धनिया 20-25 40-50
बैंगन 15-20 30
चवलां फली 30-40 50-55
ककड़ी 15-20 30