Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आसाराम बापू का वाहन रोकने का प्रयास, पुलिस ने समर्थकों को खदेड़ा - Sabguru News
Home Breaking आसाराम बापू का वाहन रोकने का प्रयास, पुलिस ने समर्थकों को खदेड़ा

आसाराम बापू का वाहन रोकने का प्रयास, पुलिस ने समर्थकों को खदेड़ा

0
आसाराम बापू का वाहन रोकने का प्रयास, पुलिस ने समर्थकों को खदेड़ा
attempt to stop Asaram Bapu's vehicle, Supporters chases between police in jodhpur
attempt to stop Asaram Bapu's vehicle, Supporters chases between police  in jodhpur
attempt to stop Asaram Bapu’s vehicle, Supporters chases between police in jodhpur

जोधपुर। अपने ही गुरुकुल की नाबालिग छात्रा से यौन शोषण के आरोप में जोधपुर जेल में लंबे समय से बंद आसाराम के समर्थकों को नियंत्रण में रखना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है।

आसमान से बरसती आग के बीच आसाराम के समर्थकों पर काबू पाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। आसाराम के कई समर्थक आज भी कोर्ट के बाहर पहुंच गए और उनके वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने समय रहते उन्हें वहां से खदेड़ दिया।
कोर्ट में प्रवेश करने के दौरान आसाराम ने हाथ उठा उनका अभिवादन स्वीकार किया।

जोधपुर शहर में एक बार फिर आसाराम के समर्थकों की संख्या बढ़ने लग गई है। ये समर्थक पुलिस के काबू में नहीं आ रहे है। आए दिन इन समर्थकों की पुलिसकर्मियों से झड़प हो रही है।

गुरुवार को जैसे ही आसाराम को लेकर पुलिस की वाहन कोर्ट के बाहर पहुंचा सभी उसकी तरफ लपक पड़े। पुलिस ने सभी को एक बार वहां से खदेड़ आसाराम के वाहन को अंदर पहुंचाया।

समर्थकों को देखकर आसाराम ने हाथ ऊपर कर इशारा किया। इसके बाद सभी समर्थक कड़ी धूप के बावजूद कोर्ट के गेट पर आ डटे। आसाराम को वापस जेल के लिए रवाना करने के बाद ही पुलिस को राहत मिल सकी।

पुलिस की परेशानी बढ़ी

जोधपुर में आसाराम के यकायक समर्थकों की संख्या बढ़ने से पुलिस की परेशानी बढ़ गई है। ये समर्थक पुलिस से लड़ाई-झगड़े पर उतारू हो जाते है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में भी आसाराम के समर्थन में समर्थकों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

जोधपुर में धरने की आशंका के चलते पुलिस अधिकारी योजना बनाने में जुट गए है। हालांकि जोधपुर में ऐसे किसी तरह के धरना-प्रदर्शन की अभी तक घोषणा नहीं की गई है।