नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार असम में सरकार बना रही भारतीय जनता पार्टी को बधाई दी। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु में जयललिता और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को उनकी शानदार जीत और सत्ता में वापसी करने पर ढ़ेरो शुभकामनाएं दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को ट्वीट पर दिए अपने बधाई संदेश में कहा कि इस असाधारण जीत के लिए असम में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पार्टी के नेताओं को मेरी हार्दिक बधाई। यह जीत सभी मानकों से ऐतिहासिक है। अभूतपूर्व!
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैंने सर्बानंदा सोनवाल से बात की और विधानसभा चुनाव में पार्टी के शानदान प्रदर्शन के लिए और पूरे चुनावी अभियान के दौरान प्रयास करने के लिए बधाई दी।
उन्होंने कहा कि असम के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए भाजपा हर संभव प्रयास करेगी और राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे देश में लोगों ने भाजपा पर भरोसा जताया है। जनता भाजपा को ऐसी पार्टी के रूप में देखती हैं जो कि विकास सहित सभी क्षेत्रों का संचालन कर सकती है।
केरल में भाजपा के प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि मैं उन सभी को नमन करता हूं जिन्होंनों दशकों तक एक-एक ईंट जोड़ कर केरल में भाजपा को खड़ा किया। उनकी वजह से ही हम आज यह दिन देख पा रहे हैं। केरल में की गई मेहनत आज सफल हो गई। हम लोगों की एक मजबूत आवाज बन कर उभरेंगे।
पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव में उत्साही प्रदर्शन किया है और हम आगे भी लोगों के हितों के मुद्दे उठाते रहेंगे।
प्रधानमंत्री ने एक और ट्वीट कर असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और पुद्दुचेरी और केरल के लोगों का भी धन्यवाद किया और आश्वासन दिया कि वह हमेशा के लिए कड़ी मेहनत करेंगे और उनकी सेवा करेंगे।
अगले ट्वीट में प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता को दोबारा सत्ता में वापसी पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि जयललिता से फोन पर बात की और उनकी जीत पर बधाई और अपनी शुभकामनाएं दी।
प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी को भी बधाई देते हुए ट्वीट किया कि ममता जी से बात की और उनकी शानदार जीत पर बधाई दी। वह बतौर मुख्यमंत्री अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करने जा रही है जिसके लिए उन्हे मेरी शुभकामनाएं।