मुंबई। शेयर बाजार गुरुवार की सुबह से ही अच्छे मूड में नहींं था और उसे विदेशी बाजारों से भी अच्छे संकेत नहीं मिले, जिससे बाजार में गिरावट जारी रही। दोपहर में यूरोपीय बाजारों के गिरने के बाद भी बाजार मायूस रहा और आखिर में बाजार गिरावट के साथ ही बंद हुए।
गुरुवार को सेंसेक्स निफ्टी दोनों 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुए। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी गिरावट हावी रही और दोनों इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट पर बंद हुए। अंत में सेंसेक्स 25400 के नीचे जबकि निफ्टी 7780 के करीब बंद हुआ।
गौरतलब है कि शेयर बाजार में जहां सुबह से गिरावट रही, वहीं तमिलनाडु में जयललिता की जीत से राज टीवी में उछाल देखने को मिला तो सन टीवी में गिरावट देखने को मिली। दिग्गजों की बात करें तो पावर ग्रिड, बीपीसीएल और ल्यूपिन में तेजी देखी गई, जबकि अदानी पोर्ट, एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा में गिरावट दिखी।
दिग्गज शेयरों के साथ ही बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मजबूत गिरावट देखने को मिली। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 1.12 फीसदी जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.01 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.2 फीसदी टूटकर बंद हुआ। निफ्टी के एफएमसीजी, मेटल रियल्टी, इंफ्रा और एनर्जी इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी का इंफ्रा इंडेक्स 1.8 फीसदी, एनर्जी इंडेक्स 1.2 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 1.7 फीसदी और मेटल इंडेक्स 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए है।
आज के कारोबारी सत्र में दिग्गज शेयरों में अदानी पोर्ट, एसबीआई, लार्सन, गेल, एचडीएफसी, बैंक ऑफ बड़ौदा और आइशर मोटर्स सबसे ज्यादा 6.3-2.6 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। हालांकि ल्यूपिन, टाटा मोटर्स, विप्रो, मारुति सुजुकी हीरो मोटो, बीपीसीएल, पॉवर ग्रिड और जी एंटरटेनमेंट जैसे दिग्गज शेयर 1.4-0.2 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।
जरात फ्लोरो सुब्रोस, मनपसंद ब्रेवरेजेज और डालमिया भारत सबसे ज्यादा 16.6-7.3 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। मिडकैप शेयरों में सन टीवी नेटवर्क, टोरेंट पावर, इंडियाबुल्स हाउसिंग, ओरिएंटल बैंक और बर्जर पेंट्स सबसे ज्यादा 13.2-3.5 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।