मुंबई। हजारों निवेशकों को करोड़ों का चूना लगाकर फरार हुए केबीसी के सीएमडी भाउसाहेब चव्हाण और उसकी पत्नी आरती चव्हाण के बैंक लॉकर से पुलिस ने और पांच किलो सोना बरामद किया है। पुलिस ने अब तक भाउसाहेब के अलग-अलग बैंक लॉकर से 18 किलो 931 ग्राम सोना बरामद किया है।
गौरतलब है कि लोगों को करोडपति बनाने का सपना दिखाकर केबीसी के सीएमडी भाउसाहेब चव्हाण ने हजारों निवेशकों को चुनाव लगाया और घोटाले को अंजाम देकर वह सिंगापुर भाग गया था।
गत 6 मई को भाउसाहेब चव्हाण के मुंबई आने की खबर नासिक पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को मिली थी। पुलिस ने घोटाले के मामले में फरार सीएमडी को एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया था।
चव्हाण का नासिक स्थित अर्बन बैंक में लॉकर था, इसके अलावा अन्य सात बैंकों में लॉकर थे, जिसमें से पांच लॉकर में सोना बरामद हुआ है। वहीं उनके दो लॉकर खाली थे।
इसमें कुछ सोना बैंक में गिरवी रखा गया था। हाल ही में बरामद किए गए सोने की कीमत 1 करोड़ 48 लाख रुपए बताई जा रही है।