Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
शादी नहीं करवाई तो बेटे ने बाप को मार डाला, खुद पहुंचा थाने - Sabguru News
Home India City News शादी नहीं करवाई तो बेटे ने बाप को मार डाला, खुद पहुंचा थाने

शादी नहीं करवाई तो बेटे ने बाप को मार डाला, खुद पहुंचा थाने

0
शादी नहीं करवाई तो बेटे ने बाप को मार डाला, खुद पहुंचा थाने
son kills father and reached police station in pali
son kills father and reached police station in pali
son kills father and reached police station in pali

पाली। पाली जिले सुमेरपुर थानान्तर्गत शादी नहीं होने से परेशान एक युवक ने बुधवार मध्यरात्रि अपने ही पिता की कैंची से वार करके हत्या कर दी। हत्या से पहले बाप-बेटे ने साथ बैठकर शराब पी थी। हत्या के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा तथा घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की तथा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी का भी एक माह पूर्व देहांत हो चुका है।

सुमेरपुर थानाप्रभारी सुमेरसिंह ने बताया कि संजय नगर में सुखराम उर्फ सुखलाल (60) पुत्र लक्ष्मण सेन अपने पुत्र गणपतलाल सेन (26) के साथ रहता था। बुधवार रात पिता-पुत्र ने घर में साथ बैठकर शराब पी। इस दौरान दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

मामला लड़ाई-झगड़े तक पहुंच गया। आवेश में आकर गणपत ने अपने पिता सुखलाल की कैंची से गला रेतकर हत्या कर दी। घर का ताला लगाकर थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक इंदाराम मौके पर पहुंचे। आवश्यक कार्रवाई पूर्णकर मृतक के शव को कब्जे में लिया और राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा। पुलिस उपाधीक्षक अमरसिंह चंपावत ने भी वारदात स्थल का मौका मुआयना किया। गुरुवार सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा।

मामा ने दी रिपोर्ट

मृतक के साले सुमेरपुर निवासी अर्जुनलाल पुत्र पूनमाराम सेन ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि 18 मई की रात बहनोई सुखलाल व भाणेज गणपतलाल ने घर में साथ बैठकर शराब पी। बाद में दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।

इस दौरान गणपत ने अपने पिता की हत्या कर दी। रात डेढ़ बजे गणपत ने घर पर आकर उसे जगाया और कहा कि उसने अपने पिता की हत्या कर दी। उसके बाद गणपत वहां से चला गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पैसों के लिए करता था परेशान

पुलिस के अनुसार आरोपी के चार बहनों की शादी हो चुकी थी लेकिन शराब का आदी होने के कारण उसकी शादी नहीं हो रही थी। इस कारण वह अपने पिता से नाराज रहा करता था। बार-बार उनसे रुपए की मांग करता रहता था।

गत दिनों पिता द्वारा पैसे देने में असमर्थता जताने पर उसने अपने पिता के साथ मारपीट की। जिससे उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया। बुधवार रात को पिता-पुत्र ने साथ बैठकर शराब पी। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और आवेश में आकर गणपत ने अपने पिता की हत्या कर दी।