मुंबई। मुंबई उपनगर के मुलुंड में स्थित वैशाली नगर में रहने वाले राजेश धनवटे ने अपनी पत्नी कल्पना की इसलिए हत्या कर दी कि उसे उसके चरित्र पर शक था। वहीं चर्चा यह भी है कि पत्नी ने शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने दिया था।
मुलुंड पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजाराम व्हनमाने से मिली जानकारी के अनुसार मुलुंड के वैशाली नगर में रहने वाले धनवटे को शक था कि उसकी पत्नी कल्पना (39) का किसी और से संबंध है। पुलिस ने आरोपी राजेश धनवटे (40) को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी धनवटे ने कल्पना के साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की, लेकिन उसने इससे इनकार कर दिया और सो गई। इस पर आरोपी ने सो रही पत्नी के सिर पर मसाला पीसने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सिलबट्टे से हमला कर दिया।
हमले में बुरी तरह घायल कल्पना ने दम तोड़ दिया। दंपत्ती के तीन बच्चे भी हैं। बड़ा अलग रह रहा था, जबकि 15 साल की बेटी और 12 साल का बेटा अभी पढ़ाई कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।